ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

Image Source : FILE PHOTO
ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

प्रयागराज के महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर में मेले में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में समस्त बोर्ड के सभी माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं शुक्रवार (7 फरवरी) से 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) तक ऑनलाइन तरीके से संचालित होंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

7 से 12 फरवरी तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

प्रयागराज जिलाधिकारी की ओर से जिला स्कूल निरीक्षक को जारी आदेश के मुताबिक, विद्यार्थियों के आवागमन में असुविधा और छात्र हित में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से संचालित होंगी। 

टीचरों को स्कूल जाने का निर्देश

आदेश के मुताबिक, सभी छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और सभी टीचर समय के अनुसार स्कूल पहुंचकर वर्तमान में जारी प्रयोगात्मक परीक्षा और गृह परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार संपादित कराएंगे। 

महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला

बता दें कि गुरुवार को शाम आठ बजे तक 77.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया और 13 जनवरी से अब तक महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

भाषा के इनपुट के साथ

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version