मटियाला के नवनिर्वाचित विधायक संदीप सहरावत।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद धमाकेदार वापसी की। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। इस बीच दिल्ली में कुछ नए सितारे भी उभरे हैं जिनमें से मटियाला सीट से जीत दर्ज करने वाले संदीप सहरावत भी एक हैं। संदीप ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा वोट पाने का गौरव हासिल किया है।
सिर्फ 32 साल के संदीप ने किया कमाल
मटियाला से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 32 वर्षीय संदीप सहरावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के सुमेश शोकीन को 28723 मतों के बड़े अंतर से मात दी। संदीप को कुल मिलाकर 146295 वोट मिले जबकि शोकीन 117572 वोट ही जुटा पाए। वहीं, कांग्रेस के रघविंदर सिंह को मात्र 9685 वोट ही मिल पाए। संदीप को मिले 146295 वोट मौजूदा विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को मिले सबसे ज्यादा वोट हैं। बता दें कि संदीप अभी काफी युवा हैं और दिल्ली में ही बहुत सारे लोगों ने उनका नाम तक नहीं सुना होगा। लेकिन इन चुनावों में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर उन्होंने अपनी पहचान बनाने की शुरुआत कर दी है।
2015 में AAP ने बीजेपी से छीनी थी ये सीट
बता दें कि मटियाला विधानसभा सीट को आम आदमी पार्टी ने 2015 में बीजेपी से छीन लिया था। उन चुनावों में AAP प्रत्याशी गुलाब सिंह यादव ने तत्कालीन विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी राजेश गहलोत को 47 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनावों में भी इस सीट पर AAP प्रत्याशी गुलाब की जीत हुई थी और उन्हें एक बार फिर राजेश गहलोत के 28 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से मात दी थी। हालांकि 2025 में 32 साल के संदीप ने बाजी पलट दी और AAP प्रत्याशी को मात देकर मटियाला सीट पर एक बार फिर भगवा परचम लहरा दिया।