Rashid Khan And Aiden Markram

Image Source : SA20/X
राशिद खान और एडन माक्ररम

साउथ अफ्रीका में खेली गई फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 के तीसरे सीजन को राशिद खान की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस केपटाउन की टीम ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम करने में कामयाब रही। एमआई केपटाउन टीम की भिड़ंत फाइनल मुकाबले में पहले 2 सीजन में लगातार खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप से थी जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 181 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद काव्या मारन की टीम सनराइजर्स 18.4 ओवर्स में 105 रन बनाकर सिमट गई और उनका लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। मुंबई इंडियंस केपटाउन को विजेता बनाने में कगिसो रबाडा ने फाइनल मैच में अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए।

रबाडा की गेंदबाजी ने दिखाया कमाल, एमआई केपटाउन ने एकतरफा जीता मुकाबला

जोहान्सबर्ग के मैदान पर 8 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही जिसमें उन्होंने 8 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड बेडिंगहम और टॉम एबल ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन 65 के स्कोर पर ये जोड़ी टूट गई। यहां से मुंबई इंडियंस केपटाउन ने मुकाबले में अपना दबदबा पूरी तरह से बनाते हुए सनराइजर्स की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। एडन माक्ररम की कप्तानी में इस बार टीम खिताब जीतने की हैट्रिक पूरी करने में सफल नहीं हो सकी। मुंबई इंडियंस केपटाउन की तरफ से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 3.4 ओवर्स में 25 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जॉर्ज लिंडे ने 2-2 विकेट जबकि कॉर्बिन बॉश और कप्तान राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ब्रेविस, रिकलटन और कॉनर एस्टरहुइजन ने एमआई की पहुंचाया 180 के पार

फाइनल मुकाबले से पहले एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच लीग स्टेज में 2 बार इस सीजन भिड़ंत हुई थी और दोनों ही मैच मुंबई इंडियंस केपटाउन की टीम ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। ऐसा ही कुल फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली तो वहीं रेयान रिकलटन ने 15 गेंदों में 33 जबकि कॉनर एस्टरहुइजन ने 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलने के साथ इस मैच में एमआई की टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

ये भी पढ़ें

फखर जमां की पारी पर भारी पड़ा इस बल्लेबाज का शतक, पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त

इस बल्लेबाज ने उधेड़ी शाहीन अफरीदी की बखिया, एक ही ओवर में लुटाए इतने रन; बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version