National games

Image Source : PTI
नेशनल गेम्स 2025

मध्य प्रदेश के देव कुमार मीना ने 12 फरवरी को देहरादून में पुरुष पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड के साथ नेशन गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल जीता। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन आठ गोल्ड मेडल दांव पर लगे थे जिसमें से पंजाब ने तीन जीते जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, सेना, तमिलनाडु और मेजबान उत्तराखंड के खाते में एक-एक गोल्ड मेडल आया। उन्नीस साल के देव ने 2023 के अपने खिताब का बचाव करते हुए गोल्ड मेडल जीता और एस शिवा के 5.31 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया जो उन्होंने गुजरात में 2022 राष्ट्रीय खेलों के दौरान बनाया था। इससे पहले देव का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5.20 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल पटना में इंडिया ओपन अंडर-23 प्रतियोगिता जीतने के दौरान बनाया था। 

अनुष्का यादव ने रचा इतिहास

देव ने स्पर्धा के बाद कहा कि नेशनल रिकॉर्ड तक पहुंचने का सफर काफी लंबा रहा है। उनका सबसे बड़ा सहारा परिवार और कोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक किसान परिवार से आते हैं और इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए संघर्षों से भरा रहा है। आज वह कुछ असाधारण करना चाहता था और उन्होंने इतिहास रच दिया। तमिलनाडु के जी रीगन (पांच मीटर) ने सिल्वर जबकि उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार (पांच मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने महिला तार गोला फेंक में खेलों के रिकॉर्ड 62.89 मीटर के प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश की तान्या चौधरी के नाम था जिन्होंने 62.47 मीटर के प्रयास से 2023 नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

 तेजिंदर पाल सिंह तूर के नाम गोल्ड

सोमवार को तान्या 59.74 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहीं जबकि उत्तर प्रदेश की ही नंदिनी ने 58.89 मीटर के प्रयास से ब्रॉन्ज मेडल जीता। पुरुष गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक पंजाब के तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 19.74 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता। गत चैंपियन मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह गिल (19.38 मीटर) और पंजाब के प्रभकृपाल सिंह (19.04 सेकेंड) ने क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेजल जीते। रविवार को महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का गोल्ड मेडल जीतने वाली आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी ने अपनी हीट 23.85 सेकेंड में जीतकर 200 मीटर फाइनल में जगह बनाई। सेना के सुमित कुमार ने आठ मिनट 46.26 सेकेंड के समय के साथ पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज का गोल्ड जीता जबकि गिटसन धर्मारे, आकाश बाबू, वासन और अश्विन कृष्णा की तमिलनाडु की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने भी खिताब अपने नाम किया। 

(Input- PTI)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में चमकी कीवी बल्लेबाज की किस्मत, ODI में 5 साल 7 महीने बाद ठोका धमाकेदार शतक

Haris Rauf Injury: CT 2025 से पहले टेंशन में पाकिस्तान, चोट के कारण धाकड़ गेंदबाज हो जाएगी छुट्टी?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version