बॉलीवुड बीते कुछ साल में साउथ सिनेमा से पिछड़ता हुआ दिख रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर कहानियों के स्तर तक सभी क्षेत्रों में साउथ सिनेमा बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा है। बीते साल भी टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 3 साउथ की शामिल रहीं। अब इस साल की शुरुआत में भी साउथ सिनेमा बॉलीवुड से आगे निकलता दिख रहा है। बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुईं और साउथ की 1 फिल्म सिनेमाघरों में लगी थी। लेकिन साउथ की फिल्म ने महज 4 दिनों में 60 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर बॉलीवुड की दोनों फिल्मों को आईना दिखा दिया है। इस फिल्म का नाम है “विदामुयार्ची’। वहीं हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडएस की कमाई महज 4 करोड़ रुपयों पर सिमट गई। वहीं 2 बड़े स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म लवयापा ने 3 दिनों में महज 2.75 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाया है।
विदामुयार्ची का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वेबसाइट की रिपोर्ट है कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक विदामुयार्ची ने रविवार को भारत में ₹10.6 करोड़ की कमाई की, जिससे उसकी कुल कमाई ₹60.35 करोड़ हो गई। फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में भारत में ₹26 करोड़ की शुद्ध कमाई की, जबकि शुक्रवार को 60.58% की गिरावट के बाद ₹10.25 करोड़ की कमाई हुई। शनिवार को इसमें 31.71% की बढ़ोतरी देखी गई जिससे भारत में ₹13.5 करोड़ की कमाई हुई। इसमें सुबह 37.04%, दोपहर में 54.73% और शाम को 54.13% ऑक्यूपेंसी थी। विदामुयार्ची ने तीन दिनों में दुनिया भर से ₹92 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि विदेशों से ₹32.30 करोड़ कमाए। विदामुयार्ची एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जो अज़रबैजान में एक कुख्यात समूह द्वारा अपनी पत्नी का अपहरण करने के बाद बचाव अभियान पर निकलता है। फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू हुई और अजित के रेसिंग करियर को आगे बढ़ाने से पहले 2024 तक पूरी हो गई। शुरुआत में पोंगल के दौरान रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्मकी रिलीज़ स्थगित कर दी गई। इसे आलोचकों और प्रशंसकों से मिश्रित समीक्षाएं मिलीं।
बॉलीवुड की दोनों फिल्में रहीं फिसड्डी
बीते शुक्रवार को एक साथ रिलीज हुईं बॉलीवुड की 2 फिल्में लवयापा और बैडएस रविकुमार में भी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि हिमेश रेशमिया ने स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म पर अपना पलटा भारी कर दिया था। सेकनिल्क के मुताबिक लवयापा फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे। और अब तीन दिनों में फिल्म ने कुल 3.58 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाया है। वहीं हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की और दूसरे दिन 2 करोड़ रुपये कमाए। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 61 लाख रुपयों की कमाई के साथ 6.36 करोड़ रुपयों का कुल कलेक्शन कर लिया है।