महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील

Image Source : PTI
महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्साहित रहते हैं। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपना योगदान दें।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करें, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु रहेगी, बल्कि त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का भी सभी को सुगम अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक अद्भुत अवसर है, जिसमें पूरी दुनिया की आस्था एक साथ एकत्रित होती है। हर व्यक्ति का सकारात्मक सहयोग इस आयोजन की सफलता को कई गुना बढ़ा सकता है।

सामूहिक जिम्मेदारी की अपील

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की स्वच्छता को लेकर भी अहम अपील की। उन्होंने संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था अनवरत जारी रखें, ताकि सभी श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति स्वयं स्वच्छता का पालन करे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करे।

कल भी वंदे भारत विशेष ट्रेन की सुविधा

उत्तर रेलवे ने 17 फरवरी को भी वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस विशेष ट्रेन का संचालन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच हो रहा है और यह प्रयागराज के रास्ते से होकर गुजरेगी। वंदे भारत ट्रेन संख्या- 02252 नई दिल्ली से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रयागराज होते हुए दोपहर 12.00 बजे वहां से निकलकर 2.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में, वंदे भारत ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और प्रयागराज होते हुए रात 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें-

राहगीरों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, बुजुर्ग शख्स की हुई मौत; 2 घायल

“बांग्लादेश से मुसलमानों के नाम….” 2026 के बंगाल चुनाव को लेकर सुकांत मजूमदार ने कह दी बड़ी बात, ममता बनर्जी पर सीधा हमला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version