मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का दूसरा मैच थर्ड अंपायर के विवादित फैसलों की वजह से इस समय फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें मिताली राज से लेकर आरसीबी टीम के पूर्व हेड कोच माइक हेसन तक की प्रतिक्रिया देखने को मिली है। वडोदरा के मैदान पर WPL 2025 का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम ने मैच को आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने के साथ अपने नाम किया। इस गेंद पर दूसरा रन पूरा करने के दौरान अरुंधती रेड्डी के खिलाफ रन आउट की अपील भी की गई लेकिन थर्ड अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने कई बार रिप्ले देखने के बाद इस नॉट आउट माना जिससे दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही।
थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जहां बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दी तो वहीं मिताली राज, माइक हेसन और लीजा स्थालेकर ने भी अपनी नाखुशी जाहिर करने के साथ नियमों के बारे में भी मैच के बाद अपनी बात रखी। इस मैच में थर्ड अंपायर के सिर्फ इस एक फैसले को लेकर सवाल नहीं उठ रहे बल्कि लगातार तीन ओवर्स में ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
थर्ड अंपायर का ध्यान जिंगल बेल्स पर शायद नहीं था
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 165 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 19.5 ओवर्स में 163 रन बना लिए थे। आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रही अरुंधती रेड्डी ने हवा में शॉट तो खेला लेकिन वह सिर्फ 30 गज ही पार कर सका जिसपर उन्होंने 2 रन लेने का प्रयास किया। दूसरा रन पूरा करने के दौरान जब रेड्डी वापस अपनी क्रीज के अंदर पहुंच रहीं थी तो उसी समय मुंबई इंडियंस की विकेटकीपर ने थ्रो पकड़ने के साथ विकेट गिरा दिए, जिसके बाद ये तीसरे अंपायर के पास ये पूरा फैसला गया। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद जैसे ही नॉट आउट करार दिया सभी हैरान रह गए। दरअसल जब विकेटकीपर ने विकेट पर गेंद लगाई तो अरुंधती का बल्ला क्रीज से थोड़ा बाहर था और LED बेल्स हटने की वजह से स्टंप की लाइट भी जल गई थी, लेकिन जब अगला फ्रेम देखा गया तो बेल्स विकेट से पूरी तरह हट तो गईं लेकिन रेड्डी का बल्ला क्रीज के थोड़ा अंदर आ गया था, जिसके बाद अब इस फैसले को लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है।
मिताली राज ने थर्ड अंपायर के फैसले पर खड़े किए सवाल
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज कॉमेंटेटर की भूमिका को निभा रही थी, जिसमें उन्होंने मुकाबले के बाद थर्ड अंपायर के फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ कहा कि शिखा पांडे और राधा यादव से जुड़े दो रन आउट के फैसले मुंबई इंडियंस टीम के पक्ष में जाने चाहिए थे। पांडे को नॉट आउट दिया गया जबकि उनका बल्ला लाइन पर था। जब आप डाइव करते हैं और आपका बल्ला पहले जमीन से टकराता है क्रीज के अंदर और फिर वह ऊपर उछलता है। क्योंकि आपको पूरा डाइव करना होता है, तो यह आउट नहीं होता है। लेकिन राधा यादव के मामले में हम बल्ले के ब्लेड को ऊपर देख सकते हैं। यह क्रीज के अंदर जमीन के किसी भी हिस्से को नहीं छू रहा है। जब एलईडी स्टंप जलते हैं। इसका मतलब है कि वह आउट हैं। बल्ला कभी क्रीज में नहीं था ये लगभग आउट है।
अंपायर ने यह क्यों तय किया कि जिंगर बेल्स लागू नहीं होंगी
मिताली राज के अलावा आरसीबी टीम के पूर्व हेड कोच माइक हेसन ने भी थर्ड अंपायर के फैसलों पर अपना रिएक्शन देते हुए एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं पता कि आज अंपायर ने यह क्यों तय किया कि जिंगर बेल्स लागू नहीं होंगी? एक बार बेल्स जल जाने पर कनेक्शन टूट जाता है, इसलिए विकेट बिखर जाता है। यह खेल की परिस्थितियों में होता है। पिछले 10 मिनट जैसी उलझन कभी नहीं रही।
ये भी पढ़ें
रविचंद्रन अश्विन ने इस चीज से पार पाने की दी सलाह, कहा-हम क्रिकेटर हैं, एक्टर नहीं
ऑक्शन में सबसे महंगा बिका 33 साल का तेज गेंदबाज, इस फ्रैंचाइजी टीम ने खरीदा