ibrahim ali khan

Image Source : INSTAGRAM
अब हो रही है इस स्टारकिड की चर्चा

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ की सफलता का जश्न मनाया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पहुंचे। बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा भी इस जश्न का हिस्सा बनीं। इस बीच एक स्टारकिड के भी चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस स्टारकिड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस स्टारकिड को फ्यूचर नेशनल क्रश का टैग दे दिया है। ये स्टारकिड कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के छोटे बेटे रिदान हैं, जिनके लुक्स का इंटरनेट दीवाना हो गया है।

चर्चा में ऋतिक रोशन के बेटे रिदान

रिदान हाल ही में ‘द रोशन्स’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान जिसने भी उन्हें देखा बस देखता रह गया। किसी परिवार की अगर हर पीढ़ी स्मार्ट और स्टाइलिश हो तो एक कहावत कही जाती है कि ‘गुड लुक्स रन्स इन द फैमिली’ और रिदान को देखने के बाद ये बात रोशन फैमिली पर बिलकुल फिट बैठती है। राकेश रोशन अपने समय के सबसे गुड लुकिंग एक्टर्स में से एक थे और ऋतिक रोशन को तो उनके गुड लुक्स के चलते ग्रीक गॉड कहा जाता है। अब उनके छोटे बेटे रिदान भी अपने शानदार लुक्स से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

रिदान का दीवाना हुआ इंटरनेट

ऋतिक रोशन के दो बेटे हैं, जिनका नाम रेहान और रिदान है। सुपरस्टार के दोनों बेटे ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते। लेकिन, नेटफ्लिक्स पर द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री की सक्सेस पार्टी में ऋतिक के छोटे बेटे रिदान को कैजुअल आउटफिट में देखा गया। रिदान को देखते ही हर कोई उनका दीवाना हो गया। कई लोगों ने तो उनकी तुलना ‘टिमोथी चालमेट’ से भी कर दी और स्टारकिड को ‘इंडियन टिमोथी चालमेट’ का टैग दे दिया।

Image Source : INSTAGRAM

राकेश रोशन के साथ ऋतिक के बेटे रिदान

रिदान के लुक्स पर यूजर्स के कमेंट

सोशल मीडिया यूजर्स रिदान के लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और आर्यन खान और इब्राहिम अली खान जैसे स्टारकिड्स के लिए बड़ा कॉम्पटीशन बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्यूट बेटा… फ्यूचर नेशनल क्रश।’ एक और लिखता है- ‘टिमोथी चालमेट का इंडियन वर्जन।’ एक ने लिखा- ‘शाहरुख खान, सैफ अली खान के बेटे हैंडसम हैं, लेकिन ऋतिक का बेटा… ओएमजी।’ एक अन्य ने लिखा- ‘हैंडसम का बेटा हैंडसम ही होता है ब्रो।’ ऐसे ही कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version