मायावती के साथ भतीजे आकाश आनंद

Image Source : FILE-PTI
मायावती के साथ भतीजे आकाश आनंद

लखनऊः मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द अपनी बुआ मायावती के खिलाफ़ कांग्रेस नेता उदित राज  की विवादित टिप्पणी से नाराज़ हैं। आकाश आनन्द ने यूपी पुलिस से 24 घंटे के अंदर उदित राज को गिरफ्तार करने की अपील की है।आकाश आनन्द ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि “अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के करोड़ो दलित, शोषित,वंचित गरीबों को राजनीतिक ताकि के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली मायावती को ‘गला घोंटना की धमकी दे रहा है।

आकाश आनन्द ने उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की

आकाश आनन्द ने कहा कि मैं यूपी पुलिस  से साफ कहना चाहता हूं कि 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है। “इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।” आकाश ने पुलिस को उदित राज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

उदित राज ने मायावती पर की विवादित टिप्पणी

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने सोमवार लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में मायावती पर हमला बोला था और अपने फेसबुक पेज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक हिस्सा भी शेयर किया था जिसमें वो मायावती पर जुबानी हमले करते दिख रहे हैं।

 मायावती ने आकाश आनंद को घोषित कर रखा है अपना उत्तराधिकारी

बता दें कि आकाश आनंद को मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर के साथ अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर रखा है लेकिन मायावती ने हाल में ही आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को बीएसपी से निकाल दिया है और रविवार को  x पर ये भी लिखा की उनका उत्तराधिकारी वही होगा जो तकलीफें उठाकर आख़िरी साँस तक लड़ सके। इसे मायावती का भतीजे आकाश आनंद को अल्टीमेटम माना जा रहा है। इसके बाद अब आकाश आनंद बुआ मायावती के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार हैं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version