नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़

Image Source : PTI
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में RPF ने हादसे की वजह बताई है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बदलाव भी किया गया है। मंगलवार सुबह आई आरपीएफ की रिपोर्ट में बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ से 20 लोगों की मौत हुई है। पहले ये संख्या 18 बताई गई थी। इन मृतकों में 14 महिलाएं भी शामिल थीं।

जानिए रिपोर्ट में क्या कहा गया?

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की वजह प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के आने की प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा थी।

प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही ट्रेन, ये सुन मच गई भगदड़

अधिकारी ने 16 फरवरी को दिल्ली जोन के अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा है, ‘रात करीब 8.45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी, जिसके कारण यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।’

प्लेटफॉर्म में भारी भीड़ के कारण हुआ हादसा

रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म 14 पर, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म 15 पर खड़ी थी। प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफार्म 14 पर मौजूद थी। इन सबके कारण यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई थी। 

दम घुटने से लोगों की गई जान

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘रेलवे की अनाउंसमेंट सुनकर यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज (FOB) 2 और 3 के जरिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने लगे। मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए और घायल हो गए; और अन्य यात्री सीढ़ियों पर चलने लगे।’ इस कारण लोगों की दम घुटने से जान चली गई।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version