Virender Sehwag

Image Source : AP
वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वनडे फॉर्मेट के ऑल टाइम टॉप-5 बल्लेबाजों का चयन किया। उन्होंने इस लिस्ट में उम्मीद के मुताबिक विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स सहित कई दिग्गजों को जगह दी है। लेकिन उन्होंने इन टॉप 5 बल्लेबाजों की जो रैंकिंग की है वो काफी मजेदार है। उनकी इस लिस्ट में टॉप-2 प्लेयर्स भारतीय हैं, वहीं बाकी के तीन प्लेयर्स विदेशी हैं।

वीरेंद्र सहवाग के टॉप पांच वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट

सहवाग ने सबसे पहले नंबर-5 पर वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ओपनर क्रिस गेल को चुना है। गेल को लेकर सहवाग ने कहा कि, उन्हें याद है 2002-03 में वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी और क्रिस गेल ने 6 मैच की सीरीज में तीन शतक लगाए थे। गेल ने हमारे गेंदबाजों की इतनी पिटाई की थी हमारी जिसका कोई हिसाब नहीं। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में मुझे पहले ऐसे खिलाड़ी दिखे थे जो बैकफुट से सामने छक्के मारते थे।

पूर्व धाकड़ ओपनर ने नंबर-4 पर मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को जगह दी है। सहवाग ने ABD को चुनने की पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मैं डिविलियर्स  को खेलने के लिए अपना बल्ला भी दिया करता थी। मुझे डिविलियर्स का 360 खेल खूब पसंद आता था। वहीं नंबर तीन पर उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को जगह दी है। सहवाग ने उन्हें वनडे क्रिकेट का एशिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा कि इंजमाम की मैच को कंट्रोल करने की क्षमता मुझे सबसे ज्यादा पसंद थी। वह उस जमाने में भी 7-8 की आवश्यक रन रेट को आसानी हासिल कर लेते थे।

सहवाग ने इस बल्लेबाज को रखा टॉप पर

सहवाग ने नंबर-2 पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को रखा। सहवाग ने कहा कि सचिन मेरे रोल मॉडल रहे हैं। अगर मैं यहां बैठकर क्रिकेट के बारे में बोल रहा हूं तो वो सिर्फ सचिन तेंदुलकर की वजह से। 1992 वर्ल्ड कप से मैंने उन्हें देखना शुरू किया, वो टीवी में बैटिंग करते थे और मैं बाहर उन्हें कॉपी करता था। उनके साथ ग्राउंड पर चलते हुए ऐसा लगता था कि आप जंगल में शेर के साथ जा रहे हो।

वहीं अपनी लिस्ट में उन्होंने नंबर एक पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को जगह दी है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में अगर उन्होंने कोई खिलाड़ी चुना है और नंबर-1 पर रखा है…वो है विराट कोहली। उनका मानना है कि, आने वाले समय में विराट कोहली जैसा कंसिस्टेंट प्लेयर शायद ही कोई आए, जिसको एक टैग दिया गया है चेज मास्टर। ये टैग शायद किसी और खिलाड़ी को नहीं मिला है आज तक।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसी होगी दुबई की पिच, यहीं टीम इंडिया खेलेगी अपने मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, क्यों लिखा गया है पाकिस्तान का नाम?

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version