स्मृति मंधाना और आरसीबी की टीम
WPL 2025 Points Table: डब्ल्यूपीएल में इस वक्त जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। टीमें एक दूसरे को पीछे करने में लगी हैं। इस बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने एक और जीत दर्ज कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से मात दे दी है। ये जीत इतनी बड़ी है कि आरसीबी को जहां एक ओर नेट रन रेट का अच्छा फायदा मिला है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को इसका भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है। दो टीमें अभी तक ऐसी हैं, जिनका खाता तक नहीं खुल पाया है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम नहीं बना पाई बड़ा स्कोर
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स पर एक बड़ी जीत दर्ज की है। दिल्ली की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए थे। दिल्ली की हालत पारी के दौरान इतनी खराब रही कि टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम के केवल 6 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। सबसे बड़ी पारी टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली। हालांकि उनके बल्ले से भी 22 बॉल पर केवल 34 रन ही आए। इसके बाद ही आरसीबी की जीत पक्की लगने लगी थी, लेकिन देखना ये था कि आरसीबी कितने ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी
आरसीबी की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम ने 16.2 ओवर में ही केवल 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने केवल 47 बॉल पर ही 81 रन बना दिए। इसमें 10 चौके और तीन आसमानी छक्के शामिल रहे। वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज डैनियल व्याट-हॉज ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 बॉल पर 42 रन बनाए। 107 रन के स्कोर पर जब आरसीबी का पहला विकेट गिरा तब तक टीम की जीत करीब करीब पक्की हो चुकी थी। इसके बाद ऐलिस पैरी 7 और रिचा घोष 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मुंंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का अभी तक नहीं खुला खाता
इस बीच अगर प्वाइंट्स टेबल यानी अंक तालिका पर नजर डालें तो आरसीबी की टीम चार अंक लेकर सबसे आगे है, साथ ही उसका नेट रन रेट भी काफी बढ़ गया है। आरसीबी ने अब तक खेले गए दो के दो मैच जीते हैं। उसका नेट रन रेट इस वक्त प्लस 1.440 का है। गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास दो दो अंक हैं और ये टीमें दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने अपने एक एक मैच खेल लिए हैं, लेकिन उन्हें उसमें हार मिली है, इसलिए इनका अभी तक खाता नहीं खुला है।
यह भी पढ़ें
WPL 2025 में RCB की धमाकेदार जीत, स्मृति मंधाना की शानदार पारी से हारी दिल्ली कैपिटल्स
चैंपियंस ट्रॉफी में बजेगा हार्दिक पांड्या का डंका? ध्वस्त कर सकते हैं दादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड