सांकेतिक फोटो

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

ICSI CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) 25 फरवरी 2025 को ICSI CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कार्यक्रम परीक्षाओं के लिए दिसंबर 2024 सेशन के परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। 

प्रोफेशनल प्रोग्राम के नतीजे (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022 दोनों के लिए) सुबह 11:00 बजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022 दोनों के लिए) दोपहर 2:00 बजे घोषित किए जाएंगे। नतीजे घोषणा के तुरंत बाद आधिकारिक आईसीएसआई वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध होंगे।

कैसे कर सकेंगे चेक 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर CS Executive or Professional December 2024 exam result वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों को मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने आपका परिणाम खुल जाएगा।
  • अब उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि परिणाम की घोषणा के साथ ही, छात्र अपने अंकों का विषयवार ब्यौरा भी देख सकेंगे। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट, परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद आईसीएसआई वेबसाइट से सीधे डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए परिणाम की कोई भौतिक प्रति जारी नहीं की जाएगी। हालांकि, प्रोफेशन प्रोग्राम के अभ्यर्थियों के लिए संस्थान उनके पंजीकृत पते पर डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी भेजेगा।

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस में एक कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है? 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version