joganiya song

Image Source : INSTAGRAM
जोगनिया गाना हुआ वायरल

मशहूर सूफी गायिका सुल्ताना नूरां का नया गाना ‘जोगनिया’ रिलीज होते ही 24 घंटे में वायरल हो गया और यूट्यूब ट्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया है। नूरां सिस्टर्स ने अपनी आवाज में इस म्युजिक वीडियो को फिल्मी अंदाज में पेश किया है। जीमेट म्युजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज हुए सिर्फ 1 दिन ही बीता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जी हां, अब तक ‘जोगनिया’ पर लाखों रील बन चुके हैं। वहीं इस गाने में खुशबू कांकन और रॉनी सिंह ने पॉवर पैकड डेब्यू कर धमाका कर दिया है। मुंबई में हुए एक शानदार इवेंट में इस सॉन्ग को लॉन्च किया गया जहां बॉलीवुड के कई स्टार भी मौजूद रहे हैं।

रॉनी सिंह बने एंग्री यंग मैन

म्युजिक वीडियो ‘जोगनिया’ के लॉन्च के दौरान एक्टर राजेश खट्टर, सिंगर शाहिद माल्या, गीतकार कुमार और सिंगर देव नेगी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गाने की तारीफ भी की। खास बात ये है कि लोग कमेंट बॉक्स में रॉनी सिंह के स्टाइल और लुक की भी खूब तारीफ कर रहे है। ‘जोगनिया’ से इन दिनों नए चेहरों की किस्मत चमक गई है। गाने का बज देखते हुए उम्मीद कि जा सकती है कि यह गाना ब्लॉकबस्टर साबित होगा। वहीं लॉन्च के दौरान रॉनी सिंह ने कहा, ‘इस गाने को किसी फिल्म के आइटम सॉन्ग की तरह डिजाइन और शूट किया गया है। सुल्ताना जी ने इसे बहुत ही बेहतरीन अंदाज में गाया है। खुशबू ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया है। इस गीत के किरदार में एंग्री यंग मैन वाले लुक की जरूरत थी इसलिए वीडियो में आपको मेरा वैसा ही अंदाज देखने को मिलेगा।’

नूरां सिस्टर्स के गाने का छाया जादू

वहीं ‘जोगनिया’ में अपने डांस से सभी का दिल जीतने वाली खुशबू ने कहा, ‘उन्होंने डांस की काफी प्रैक्टिस की। पूरी टीम बहुत सपोर्टिव थी। इस वजह से इतना खूबसूरत गाना तैयार हो पाया। इसके लिरिक्स इतने बेहतरीन हैं कि एक बार गाना सुनकर मैं इसे न नहीं कह सकी। हमने इस गाने को धमाकेदार बनाने के लिए लगातार 24 घंटे शूटिंग की और आज रिजल्ट यह है कि गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version