rohit sharma

Image Source : PTI
रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ आज खेले जा रहे मुकाबले में एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अब रोहित शर्मा उस क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें भारत की ओर से केवल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ही अपनी जगह बना पाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जैसे ही रोहित शर्मा ने एक रन बनाया, उन्होंने वनडे ​क्रिकेट में बतौर ओपनर नौ हजार रन पूरे कर लिए। 

रोहित शर्मा के वनडे में बतौर ओपनर पूरे हुए 9 हजार रन 

रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक 262 पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन अगर बतौर सलामी बल्लेबाज बात करें तो उन्होंने 181 पारियों में 9 हजार रन बना लिए हैं। इससे पहले वे 8999 रन बना चुके थे। यानी इस मैच में उन्हें केवल एक ही रन और चाहिए था। जो उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही मैच में पूरा कर लिया। 

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर 9 हजार रन 

रोहित शर्मा से ज्यादा वनडे रन भारत के लिए बतौर ओपनर केवल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने ही बनाए हैं। बात पहले सचिन की करते हैं, क्योंकि वे पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 340 वनडे मैचों में पारी का आगाज करते हुए 15310 रन बनाए हैं। वहीं बात अगर सौरव गांगुली की करें तो उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए वनडे में 236 पारियों में 9146 रन बनाए हैं। अब रोहित शर्मा के टारगेट पर सौरव गांगुली होंगे, उन्हें पीछे छोड़ने के लिए रोहित को अब यहां से ज्यादा रन नहीं बनाने हैं। 

केवल तीन ही बल्लेबाज बना पाए हैं 10 हजार से ज्यादा रन 

वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज केवल तीन ही बल्लेबाज 10 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। इसमें पहले नंबर पर तो सचिन तेंदुलकर हैं ही। जिनके नाम 15 हजार से ज्यादा रन हैं। इसके बाद नाम आता है श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का। उन्होंने 383 वनडे मैचों में 12740 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 274 वनडे मैचों में 10179 रन हैं। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली ने ध्वस्त किया मोहम्मद अजहरुद्दीन का कीर्तिमान, 25 साल से किया जा रहा था इंतजार

हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में छुआ ये मुकाम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version