विराट कोहली

Image Source : AP
विराट कोहली

Virat Kohli ODI Cricket Runs: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। जब पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए इस मैच में कोहली ने एक खास कमाल कर दिया है। 

कोहली ने सचिन तेंदुलकर को किया पीछे

विराट कोहली ने मैच में 15 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए हैं और इतिहास रच दिया है। वह ODI क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऐसा सिर्फ 287 पारियों में ही करके दिखाया है। कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 14000 रन 350 पारियों में पूरे किए थे। सचिन ने अपने ये रन साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर पूरे किए थे। 

ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • विराट कोहली- 287 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर- 350 पारियां
  • कुमार संगकारा- 378 पारियां

ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली 14000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उसने पहले भारत के सचिन तेंदुलकर (18426 रन) और श्रीलंका (14234 रन) के कुमार संगकारा ऐसा कर चुके हैं।

भारत के लिए लगा चुके वनडे क्रिकेट में 50 शतक

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2008 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 299 वनडे मैचों में कुल 14007 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 50 शतक और 73 अर्धशतक निकले हैं। वह टीम इंडिया के लिए 123 टेस्ट और 125 T20I मैच भी खेल चुके हैं। वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।  

यह भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्लब में मारी एंट्री

विराट कोहली ने ध्वस्त किया मोहम्मद अजहरुद्दीन का कीर्तिमान, 25 साल से किया जा रहा था इंतजार

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version