hardik pandya and rohit sharma

Image Source : PTI
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा

Hardik Pandya IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में महामुकाबला चल रहा है। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज चार दिन पहले ही हो गया था। लेकिन आज के मुकाबले की टक्कर का दुनिया में कोई क्रिकेट मैच नहीं होता है। आज हालांकि रोहित शर्मा टॉस हार गए और पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उम्मीद की जा रही थी कि पिच को भांपते हुए पाकिस्तान अच्छी बल्लेबाजी करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम की ओर से काफी धीमी बल्लेबाजी देखने के लिए मिली। इस बीच हार्दिक पांड्या ने वो काम किया, जो उन्होंने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किया था। 

हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को पहली सफलता 

हार्दिक पांड्या ने ही आज भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट किया। बाबर आजम ने 26 बॉल का सामना किया और केवल 23 रही रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान केवल चार चौके लगाए। जब पाकिस्तान का कुल स्कोर 41 रन था, त​भी हार्दिक पांड्या की बॉल पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे कैच लपककर वापस आजम की पारी का अंत कर दिया। इसके बाद दसवें ओवर में इमाम उल हक भी आउट हो गए। उन्हें अक्षर पटेल ने एक सीधे थ्रो पर आउट कर दिया। 

हार्दिक पांड्या से कराए गए लगातार 6 ओवर 

इस बीच हार्दिक पांड्या ने लगातार 6 ओवर की गेंदबाजी की। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया था, तब भी हार्दिक पांड्या ने लगातार 6 ओवर किए थे। इसके बाद हार्दिक ने कई सारे वनडे मैच खेले, लेकिन कभी भी उन्होंने बैक टू बैक 6 ओवर नहीं किए थे, लेकिन आज फिर से करीब आठ साल बाद उन्होंने अपना ही इतिहास दोहरा दिया। हार्दिक ने इस 6 ओवर के स्पेल में केवल 18 ही रन दिए और एक बड़ी सफलता भी हासिल की। 

पाकिस्तान की काफी धीमी बल्लेबाजी

पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत की धीमी की थी, इसके बाद जब दो विकेट गिर गए तो रन गति और भी धीमी हो गई। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील क्रीज पर आए और दोनों ने धीमी बल्लेबाजी की। टीम का स्कोर अभी 100 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया है और ओवर 23 हो चुके हैं। पाकिस्तान को यहां से रनगति को तेज करना होगा, नहीं तो टीम भारत के सामने बड़ा स्कोर नहीं रख पाएगी। 

यह भी पढ़ें 

मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में किया ऐसा काम, टूटते टूटते बचा चैंपियंस ट्रॉफी का ये विश्व कीर्तिमान

IND vs PAK: टॉस हारते ही बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़े देख उड़ जाएंगे भारतीय फैंस के होश

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version