India vs Pakistan

Image Source : AP
भारत बनाम पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के पास अपना दुखड़ा लेकर पहुंचा है, जिसमें उसने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में घटी घटना पर जवाब मांगा है। दरअसल इस मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों टीमों के प्लेयर्स नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आए तो उस समय अचानक से भारत का राष्ट्रगान कुछ सेकेंड के लिए बज गया जिसपर सभी को हैरानी भी हुई क्योंकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में अचानक भारत का राष्ट्रगान बजना सभी के लिए चौंकाने वाला था।

पीसीबी ने इस घटना पर लेकर आईसीसी को लिखा लेटर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच में भारत का राष्ट्रगान बजने को लेकर हुई घटना पर आईसीसी को अब लेटर भी लिखा है, जिसमें समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार आईसीसी के एक सूत्र ने इसपर बयान देते हुए कहा कि पीसीबी ने साफतौर पर इस गड़बड़ को लेकर आईसीसी को जिम्मेदार ठहराया है और उन्होंने हमसे इसपर सफाई भी मांगी है। उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगान प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया। बता दें कि पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। आईसीसी ने इसके जवाब में अपनी गलती को स्वीकार किया था और कहा कि दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जायेगा जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा।

दुबई में होने वाले मैच पर सभी की नजरें

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि इस मैच में पूरे क्रिकेट जगत की नजरें रहने वाली हैं। टीम इंडिया के फॉर्म को देखते हुए उनका पलड़ा भारी जरूर माना जा रहा है, लेकिन वह पाकिस्तान की टीम को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करेगी। दुबई की धीमी पिच पर खेले जाने वाले इस मैच में टॉस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है, जिसमें टारगेट का पीछा करना थोड़ा मुश्किल भरा दिखा है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

अंग्रेज खिलाड़ी ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सभी बल्लेबाजों से निकला आगे

Virat Kohli: पाकिस्तानी स्पिनर्स के लिए विराट कोहली की पूरी तैयारी, कर दिया ये खास काम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version