Delhi Government Scheme: दिल्ली में सरकार बनाने के बाद से ही बीजेपी एक्शन में नजर आ रही है। दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में आयुष्मान भारत योजना का लागू करने का ऐलान कर दिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब दिल्ली के पात्र परिवारों को हर साल 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा। बताते चलें कि इस योजना के तहत एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है। हालांकि, दिल्ली में चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख रुपये के फ्री इलाज का वादा किया था।
स्कीम के तहत लिस्ट किसी भी अस्पताल में करा सकते हैं फ्री इलाज
वादे के तहत, आयुष्मान भारत योजना में दिल्ली के पात्र परिवार को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज केंद्र सरकार की ओर से और 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिल्ली सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस तरह से दिल्ली वालों को एक साल में कुल 10 लाख रुपये का फ्री इलाज मिलेगा। हालांकि, ये लाभ दिल्ली के सिर्फ गरीब परिवारों को ही मिलेगा। इसके अलावा, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी इस योजना के तहत सालाना 10 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज मिलेगा, चाहे वह अमीर हो या गरीब हो। योजना के तहत, सभी पात्र लोग सरकार द्वारा लिस्ट किए गए किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करा सकते हैं।
सिर्फ गरीब लोगों को ही मिलेगा योजना का लाभ
बताते चलें कि दिल्ली में सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये स्कीम खासतौर पर गरीब लोगों के लिए लाई गई थी और सिर्फ गरीब लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा। अगर किसी परिवार में किसी सदस्य की उम्र 70 साल या इससे ज्यादा है तो ऐसे सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा, चाहे वह गरीब हो या अमीर हो। आयुष्मान भारत योजना के तहत आप अपनी पात्रता चेक करने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपनी पात्रता चेक करा सकते हैं।