सांकेतिक फोटो।

Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

बांग्लादेश की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं लगातार जारी हैं। अब सीमा सुरक्षा बस यानी BSF ने त्रिपुरा में बांग्लादेश के 15 नागरिकों को दबोचा है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने गुप्त सूचना के बाद दो अलग-अलग अभियान के दौरान सात बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों को पकड़ लिया है। इसके साथ ही तीन भारतीय दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

सीमावर्ती इलाकों में जाल बिछाकर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों में जाल बिछाया और फिर बांग्लोदश के मौलवीबाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना तथा बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ा। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेश के तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और सात बच्चों को गिरफ्तार किया गया है।

तीन भारतीय दलाल भी पकड़े गए

अधिकारियों ने बताया है कि BSF ने तीन भारतीय दलालों को भी पकड़ा है। ये दलाल बांग्लादेशियों को कथित रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने में मदद कर रहे थे। शुक्रवार को बीएसएफ ने एक अन्य स्थान पर छापेमारी की और दो अन्य बांग्लादेशियों को भी हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, इन दो बांग्लादेशियों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे अपने देश वापस लौटने के लिए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।

अगरतला स्टेशन पर दो भारतीय गिरफ्तार

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एक अन्य अभियान में BSF ने जीआरपी के साथ मिलकर अगरतला स्टेशन पर छापा मारा है और दो भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर कथित तौर पर पड़ोसी देश में माल के अवैध परिवहन में संलिप्त होने का आरोप है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए बरामद

त्रिपुरा गणमुक्ति परिषद ने की आंदोलन की तैयारी, 11 जनवरी को राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version