Travis Head

Image Source : AP
ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने के साथ ही कंगारू टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने 273 रनों का स्कोर बनाया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो 12.5 ओवर्स में उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर 109 रन भी बना लिए थे, लेकिन उसी समय बारिश आने के बाद फिर खेल दुबारा नहीं शुरू हो सका। इस मैच में कंगारू टीम के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड 59 रनों की अपनी नाबाद पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हुए।

हेड ने तोड़ा डेमियन मार्टिन का 19 साल पुराना रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड इस मुकाबले में शुरुआती कुछ गेंदों में असहज तो दिखे लेकिन उन्होंने रन बनाने के मिले मौकों का भी लाभ उठाया। हेड के बल्ले से सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। इसी के साथ अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम पर दर्ज हो गया है। हेड ने इस मामले में 19 साल पुराना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेमियन मार्टिन का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है, जिन्होंने साल 2006 में जयपुर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। हेड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी 59 रनों की नाबाद पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का भी लगाया जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 147.50 का रहा।

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

ट्रेविस हेड – 34 गेंद

डेमियन मार्टिन – 35 गेंद

जेम्स फॉल्कनर – 38 गेंद

एंड्रयू साइमंड्स – 40 गेंद

मिचेल जॉनसन – 40 गेंद

चैंपियंस ट्रॉफी में शाहिद अफरीदी के नाम पर है सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो वह शाहिद अफरीदी के नाम पर है, जिन्होंने साल 2002 में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी लगा दी थी। वहीं भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है जब उन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए 28 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: टीवी और मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच, फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ

IND vs NZ: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर हो गई स्थिति साफ, केएल राहुल ने बताया अगला मैच खेलेंगे या नहीं

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version