
Image Source : Instagram
एक्शन, रोमांस से लेकर क्राइम-थ्रिलर तक बॉलीवुड में हर शैली की फिल्में बनी हैं और निर्देशकों ने हर शैली को बड़ी ही खूबसूरती के साथ बड़े पर्दे पर उतारा है। बॉलीवुड में एक समय पर डकैतों पर भी कई फिल्में बनीं। किसी में इन डाकूओं को जुल्म ढाते दिखाया गया तो कुछ में इन्हें मसीहा बनकर पीड़ितों की मदद करते। आज हम आपको कुछ ऐसी ‘बैंडिट क्वीन’ से लेकर ‘सोनचिरैया’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों का दिल खूब जीता।
Image Source : Instagram
हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर क्लासिक कल्ट ‘शोले’ के गब्बर को भला कोई कैसे भूल सकता है। गब्बर हिंदी सिनेमा का वो किरदार है, जिसने अमजद खान की पहचान ही बदल दी थी। लोग उन्हें इसी किरदार से जानने लगे थे। गब्बर सिंह एक असली डकैत था, इस डाकू के नाम पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार ने एक समय पर 50 हजार ईनाम की घोषणा की थी।
Image Source : Instagram
सुनील दत्त ने ‘मदर इंडिया’ में डकैत का किरदार निभाकर सबको हैरान कर दिया था। मदर इंडिया में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका किरदार अपने ही बेटे पर गोली चला देती है, जिसके बाद हालातों का शिकार होकर सुनील दत्त का किरदार डाकू बन जाता है।
Image Source : Instagram
दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी डकैत के किरदार में दिखाई दिए थे। उन्होंने ‘पान सिंह तोमर’ में पान सिंह नाम के डकैत का किरदार निभाया था। अपनी एक्टिंग से अभिनेता ने इस किरदार को भी जीवंत कर दिया था और इसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी।
Image Source : Instagram
जिन अभिनेताओं ने बड़े पर्दे पर डकैत का किरदार निभाया है, उनमें विनोद खन्ना का नाम भी शामिल है। उन्होंने ‘मेरा गांव मेरा देश’ में एक डकैत की भूमिका निभाई थी और उनका यह किरदार आज भी याद किया जाता है।
Image Source : Instagram
महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाए हैं तो इस मामले में पीछे कैसे रह जाते। उन्होंने फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ में एक डाकू का किरदार निभाया था।
Image Source : Instagram
दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ‘सोनचिड़िया’ में एक डकैत की भूमिका निभाई थी। फिल्म में डाकू मान सिंह के गिरोह की कहानी दिखाई गई थी, जिसे गिरोह के सभी लोग दद्दा कहते थे। दद्दा धर्म और भगवान पर विश्वास करता है और सब उसका आदर करते हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अलहदा अंदाज से सबको हैरान कर दिया था।