
पीएम मोदी को देखर लड़के के आंखों से बहे आंसू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सूरत में खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी को देखकर एक लड़का काफी भावुक हो गया। वह अपने हाथ में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का एक स्केच लिए हुए था। जब पीएम मोदी खुली वाहन से गुजर रहे थे, तो भीड़ के बीच एक लड़के ने हाथ ऊपर उठाकर ये स्केच दिखाया। इस पर पीएम मोदी की भी नजर पड़ी।
पीएम मोदी को सामने देख अभिभूत हुआ लड़का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पास से देखकर लड़के के आंखों से आंसू बह रहे थे। वह पीएम मोदी को देखकर अभिभूत हो गया था। आंखों से आंसू बहते हुए लड़के ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी को नमस्कार भी किया। वहन अपने हाथ में जो स्केच लिया था, शायद उसने वह खुद बनाया था।
पीएम मोदी ने स्केच अपने पास मंगवाया
पीएम मोदी ने लड़के के स्केच को अपने पास मंगवा लिया। इस स्केच पर पीएम मोदी ने लड़के का नाम पूछकर अपने साइन किए और एक छोटा सा संदेश भी लिखा। इस मार्मिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का उद्घाटन किया, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के माध्यम से खाद्य सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिज्ञा को दोहराया गया। इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत लगभग 2 लाख पात्र लाभार्थियों को लाभ वितरित किए, जिससे गरीब परिवारों को आवश्यक खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।