
Home remedy for soft skin
इन दिनों तेज हवा के कारण त्वचा में रूखापन आने लगता है। हाथ, पैर और चेहरा सूखने लगता है। इसलिए बदलते मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखें। इस मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर पानी पीएं और साथ ही त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए कुछ उपाय भी करते रहें। त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए नहाने से पहले बेसन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा एकदम रुई जैसी मुलायम हो जाएगी। जानिए रूखी, बेजान त्वचा पर कैसे करें बेसन का इस्तेमाल। ड्राई स्किन वालों को बेसन में क्या मिलाकर लगाना चाहिए?
ड्राई स्किन पर कैसे करें बेसन का इस्तेमाल?
जिन लोगों की त्वचा बहुत रूखी और बेजान होने लगी है वो नहाने से पहले बेसन का इस्तेमाल करें। त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए बेसन में मलाई डालकर चेहरे पर लगाएं। अगर मलाई नहीं है तो दूध का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें बेसन में शहद मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
नहाने से पहले चेहरे पर ऐसे लगाएं बेसन
बेसन और मलाई को मिलाकर स्मूद पेस्ट जैसा तैयार कर लें। अब इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। बेसन को हल्के हाथों से रगड़ते हुए पहले 5 मिनट तक स्क्रबिंग जैसी करें। फिर 15 मिनट के लिए बेसन का लेप लगाकर रखें। गुनगुने पानी से चेहरे को गीला कर लें और फिर मलते हुए चेहरे को साफ करें। ध्यान रखें बेसन का इस्तेमाल करने के बाद फेस पर साबुन या फेसवॉश न लगाएं। चेहरे को क्लीन करने के बाद कोई मॉइस्चुराइजर लगा लें। इससे आपकी त्वचा की सारी ड्राईनेस कम हो जाएगी।
बेसन और मलाई चेहरे पर लगाने के फायदे
बेसन में मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा पर जमा डेड स्किन क्लीन हो जाएगी। इससे आपकी स्किन में नमी बरकरार रहेगी। चेहरे पर बेसन लगाने से रंग साफ होता है। मलाई झांईंयों को कम करने में भी मदद करती है। बदलते मौसम में बेसन और मलाई चेहरे के लिए एक शानदार मॉइस्चुराइजर का काम करते हैं। इसे आप अपने स्किन केयर रुटीन का हिस्सा जरूर बना लें। जिन लोगों की स्किन ऑयली है वो बेसन के साथ दही मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।