• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं। सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का शानदार और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। पीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी इस समारोह में हिस्सा लेगी।

    Image Source : IndiaTv

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं। सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का शानदार और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। पीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी इस समारोह में हिस्सा लेगी।

  • Image Source : IndiaTv

    मॉरीशस में पीएम मोदी का स्वागत खास अंदाज में किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को पहले गले से लगाया, फिर फूलों की माला पहनाया। इसके बाद पीए मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

  • Image Source : IndiaTv

    होटल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का बिहारी परंपरा में स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक भोजपुरी संगीत समारोह, गीत गवई के माध्यम से किया गया। गीत गवई में महिलाओं ने गाया, “धन्य है देश हमारा हो, मोदी जी पधारे हैं।” गीत गवई, बिहार के भोजपुरी क्षेत्र से आई महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई एक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

  • Image Source : IndiaTv

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मॉरीशस पहुंच गया हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आभारी हूं, जिन्होंने हवाई अड्डे पर मेरा विशेष स्वागत किया। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है।” उन्होंने पोस्ट में कहा, “आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करूंगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।”

  • Image Source : IndiaTv

    प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। यात्रा के दौरान दोनों देश दक्षता विकास, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। मॉरीशस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को कहा था कि उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक “नया और उज्ज्वल” अध्याय जोड़ेगी।

  • Image Source : IndiaTv

    प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 12:45 बजे सर शिवसागर रामगुलाम बोटानिकल गार्डन में वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद आज दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात करेंगे। शाम 7 बजकर 20 मिनट पर पीए मोदी एक सामुदायिक सभा में भाग लेंगे। वहीं, रात 9 बजे प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ बैठक होगी।

  • Image Source : IndiaTv

    मॉरीशस रवाना होने से पहले एक बयान में प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका यह दौरा “सागर विजन” का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा, विकास और सहयोग को बढ़ावा देना है। ‘सागर’ का अर्थ “Security and Growth for All in the Region” (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) है।

  • Image Source : IndiaTv

    प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में दोनों देशों के बीच कई जनोन्मुखी पहलों के माध्यम से संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि भारत, मॉरीशस के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version