
होली का रंग कैसे छुड़ाएं
होली पर लोग एक दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं। जब तक चेहरा पूरी तरह से लाल पीला और हरा न हो जाए, लगता है जैसे होली का रंग चढ़ा ही नहीं है। बाजार में ऐसे पक्के रंग मिलते हैं जिन्हें लगाने के बाद छुड़ाने में नानी याद आ जाती है। होली खेलने में जितना मजा आता है रंग छुड़ाना उतना ही सजा का काम लगता है। कई बार केमिकल वाले रंग चेहरे पर जलन और इरिटेशन पैदा कर देते हैं। केमिकल वाले रंगो को निकालने के लिए जब साबुन या फेसवॉश का कई बार इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन बेहद ड्राई हो जाती है। ऐसे में चेहरे से रंग छुड़ाने के लिए ये उपाय करके देखें। इससे रंग तो साफ होगा ही साथ ही आपकी त्वचा मुलायम बनी रहेगी।
चेहरे का रंग कैसे छुड़ाएं
इसके लिए आप एक कटोरी में 2-3 चम्मच बेसन लें। बेसन में थोड़ा दूध या दही मिला लें। दोनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट जैसा तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से रब करें। बेसन और दूध या दही का ये उबटन आपके फेस पर लगे रंग को आसानी से साफ कर देगा। इससे न स्किन में किसी तरह की ड्राईनेस होगी और न ही खुजली या जलन की समस्या होगी। आप बेसन को थोड़ी देर रगड़ने के बाद एक मोटी लेयर लगाकर छोड़ दें। जब चेहरे पर लगा बेसन हल्का सूख जाए तो इसे उबटन की तरह रगड़ते हुए क्लीन करें। बेसन से चेहरे का रंग एकदम साफ हो जाएगा।
होली का रंग छुड़ाने के बाद ऐसे करें त्वचा की देखभाल
फेस को अच्छी तरह से क्लीन करने के बाद चेहरे पर थोड़ी मलाई लगा लें। अगर मलाई पसंद नहीं है तो बादाम का तेल या फिर नारियल का तेल लगाकर हल्की मसाज कर लें। इससे चेहरा मुलायम हो जाएगा। आप चाहें तो एलोवेरा जेल भी फेस पर लगा सकते हैं।
हाथ पैरों से रंग कैसे साफ करें
बेसन और दूध का इस्तेमाल हाथ पैरों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। आप चाहें तो इसके लिए बेसन का उबटन बना लें। बेसन का उबटन बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच सरसों का या नारियल का तेल, 1 पिंच हल्दी और थोडा दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हाथ पैरों पर लगाकर रगड़ते हुए साफ करें। होली का रंग छुड़ाने का ये आसान उपाय है। इससे हाथ पैर एकदम क्लीन हो जाएंगे।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)