Rakesh Tikait
Image Source : INDIA TV
किसान नेता राकेश टिकैत की कार का भीषण एक्सीडेंट

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां किसान नेता राकेश टिकैत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि ये गनीमत रही कि किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि राकेश टिकैत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की कार नीलगाय से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे से पूरी तरह टूट गई। हालांकि हादसे में किसान नेता राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए। इस एक्सीडेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के सभी 8 एयरबैग मौके पर खुल गए। इसी वजह से राकेश टिकैत की जान भी बच गई।

राकेश टिकैत हादसे के बाद अपने घर पहुंचे। हादसे पर राकेश टिकैत ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कार में सफर करने के दौरान सीट बेल्ट जरूर लगाएं। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब टिकैत सिसौली से मुजफ्फरनगर आवास आ रहे थे। ये हादसा मुजफ्फरनगर शामली मार्ग पर हुआ।

शुक्रवार को हुआ था एक और बड़ा हादसा

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़ से टकराने के बाद एक सीएनजी कार में आग लग गई थी, जिससे होली खेलने निकले दो दोस्तों की मौत हो गई थी। तीसरा दोस्त जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा है। तीनों कार में सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी में लगा CNG टैंक फट गया और कार में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। कुछ देर में पुलिस भी आ गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार सवार मैनपाल (35) और राजीव उर्फ राजू (30) की मौत हो गई। हादसे में घायल संजीत को अस्पताल ले जाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version