Gwalior
Image Source : ANI
ग्वालियर में एक हॉस्पिटल में ब्लास्ट

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक हॉस्पिटल में AC ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आग लगाई। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।

सामने आए अधिकारियों के बयान

ग्वालियर के नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया, ‘मुझे सूचना मिली कि लेबर रूम में आग लग गई है, मैंने 6 दमकल केंद्रों को सूचना दी, आसपास की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह आग एसी ब्लास्ट होने से लगी। घटना के दौरान यहां कर्मचारी, डॉक्टर और नर्स मौजूद थे और उन्होंने खिड़कियां तोड़कर मरीजों को वहां से निकाला, नहीं तो यह बड़ी घटना हो सकती थी। कोई जनहानि नहीं हुई।’

ग्वालियर के एसडीएम विनोद सिंह ने बताया, ‘एयर कंडीशन वाले गायनो यूनिट में आग लग गई, वहां करीब 22 लोग थे। लोगों को पहले निकाला गया। धुआं बहुत तेजी से फैला। सभी मरीजों को जल्दी से निकाला गया और उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है।’

हालही में एमपी के धार में भी हुआ था हादसा

इससे पहले मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण हादसा हुआ था। एक गैस टैंकर ने 2 चार पहिया वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। हादसे में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर थी। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर फंसे हुए लोगों को क्रेन की मदद से वाहनों से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने इस हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ। एक गैस टैंकर बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक सड़क पर गलत दिशा से आ रहा था। इस दौरान टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार और जीप को टक्कर मार दी। धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

धार के एसपी ने बताया है कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य लोगों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर बचाव अभियान शुरू करमे के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने बचाव अभियान में मदद की। इस दौरान फंसे हुए लोगों को क्रेन की मदद से वाहनों से बाहर निकाला गया। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version