
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है। वहीं, बीजेपी आज यूपी में कई जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी आज यूपी में करीब 80 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकती है। पार्टी को 30 दिसंबर तक नए जिलाध्यक्ष बनाने थे।
जिलाध्यक्ष बनने के बाद ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा। बताया जा रहा है कि आज जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान विभिन्न जिलों में किया जाएगा। यूपी में कुल 75 जिले हैं, लेकिन बीजेपी ने संगठनात्मक दृष्टिकोण से इन जिलों को 98 हिस्सों में बांट रखा है।
किन लोगों को मिल सकता है मौका?
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने उन नेताओं को लिस्ट से बाहर कर दिया है जो लगातार दो बार से जिलाध्यक्ष हैं। इसके अलावा उन लोगों को भी कम मौका मिलने के चांजेस हैं, जिनकी उम्र 60 या उससे ज्यादा है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी के अधिकतर जिलाध्यक्षों की उम्र 45 से 60 साल के बीच होगी। बता दें यूपी में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट का इंतजार फरवरी महीने से ही हो रहा है।
जिले में ही जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान
संगठन के सूत्रों ने कार्यकर्ताओं तक पहले यह बात पहुंचाई कि महाकुंभ के समापन के बाद लिस्ट आएगी। महाकुंभ संपन्न होने के बाद संगठन की ओर से दावा किया गया कि होली के बाद लिस्ट आएगी। अब ये है कि लिस्ट नहीं आएगी, बल्कि हर जिले में चुनाव अधिकारी खुद ऐलान करेंगे। इसके लिए आज का दिन तय किया गया है।
ये भी पढ़ें-