america, us, us visa, immigrant, us immigration rules, donald trump, us president, green card, us gr

Photo:FREEPIK ग्रीन कार्ड होने से नहीं मिलती अनिश्चितकालीन निवास की गारंटी

डोनाल्ड ट्रंप जिस दिन से अमेरिका की सत्ता में लौटे हैं, उस दिन से सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हलचल मची हुई है। ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के साथ-साथ इमिग्रेशन के नियमों ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा रखा है। ट्रंप के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद से अमेरिकी प्रशासन इमिग्रेशन के नियमों को लेकर काफी सख्ती दिखा रहा है। अमेरिका ने अभी हाल के दिनों में हजारों अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट किया है और इनमें सैकड़ों भारतीय भी शामिल हैं। इसी बीच अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिका में रहने वाले अप्रवासियों (Immigrants) के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसने लाखों-करोड़ों लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

अमेरिकी विभाग ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की चेतावनी

अमेरिकी सरकार के विभाग ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। विभाग ने इस पोस्ट में लिखा है, ”वीजा जारी होने के बाद यू.एस. वीजा स्क्रीनिंग बंद नहीं होती है। हम वीजा होल्डरों की लगातार जांच करते हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वे अमेरिका के सभी कानूनों और इमिग्रेशन नियमों का पालन करते हैं। अगर कोई भी वीजा होल्डर अमेरिका के सभी कानूनों और इमिग्रेशन के नियमों का पालन नहीं करता है तो हम उनके वीजा रद्द कर देंगे और उन्हें डिपोर्ट कर देंगे।” यानी जिन लोगों को अमेरिका में काम करने और रहने के लिए वीजा मिल भी गया है, वे लगातार अमेरिकी प्रशासन के रडार पर ही रहेंगी।

ग्रीन कार्ड होने से नहीं मिलती अनिश्चितकालीन निवास की गारंटी

बताते चलें कि अमेरिका का ग्रीन कार्ड या स्थायी निवास कार्ड प्रवासियों को संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थायी रूप से काम करने और रहने की अनुमति देता है। हालांकि, उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ग्रीन कार्ड होने से अनिश्चितकालीन निवास की गारंटी नहीं मिलती है। ऐसे में, अमेरिका में रहने वाले तमाम भारतीय ग्रीन कार्ड धारकों के बीच टेंशन बढ़ गई है। इसके साथ ही, अमेरिका में रहने वाले जो भारतीय कुछ समय के लिए वापस अपने देश लौटना चाहते हैं, वे भी अलग टेंशन में हैं। उन्हें डर है कि अगर वे भारत जाएं तो कहीं ऐसा न हो कि वे नए-नए नियमों की वजह से दोबारा अमेरिका लौट ही न पाएं।

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नियम और कानून

  • सभी संघीय, राज्य और स्थानीय कानूनों का पालन करें।
  • संघीय, राज्य और स्थानीय आयकर का भुगतान करें।
  • यदि आप 18 से 26 वर्ष की आयु के बीच के पुरुष हैं, तो चयनात्मक सेवा (यू.एस. सशस्त्र बल) के साथ पंजीकरण करें।
  • अपनी आव्रजन स्थिति बनाए रखें।
  • अपने स्थायी निवासी की स्थिति का प्रमाण हर समय अपने साथ रखें।
  • जब भी आप कहीं जाएं, 10 दिनों के भीतर अपना पता ऑनलाइन बदलें या USCIS को लिखित रूप में उपलब्ध कराएं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version