दिल्ली में अकबर रोड के बोर्ड पर कालिख पोती।
Image Source : ANI
दिल्ली में अकबर रोड के बोर्ड पर कालिख पोती।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोत दी गई है। साइनबोर्ड पर कालिख पोतने वाले युवकों ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर इस मामले को दबाने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

क्या है युवकों का आरोप?

अज्ञात युवकों ने अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोतते हुए कहा- “महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। ISBT बस अड्डे पर महाराणा प्रताप की अष्टधातू की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है। दिल्ली पुलिस बता रही है कि ये मूर्ति बंदरों के द्वारा तोड़ी गई है। हमें मूर्ख न बनाए। महाराणा प्रताप की अष्टधातू की मूर्ति सम्मान के साथ वापस उसी जगह पर लगाए। वरना ये चेतावनी है साफ तौर पर कि एक भी आक्रांताओं का नाम नहीं छोड़ेंगे, इसे मिटा देंगे।”

सरकार घटना को दबाने की कोशिश कर रही- युवक का आरोप

एक युवक अमित राठौर ने कहा- “महाराणा प्रताप का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। पुलिस प्रशासन और दिल्ली सरकार ISBT कश्मीरी गेट पर हुई घटना को दबाने की कोशिश कर रही है। जो भी दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।”

एक अन्य युवक विजय ने कहा- “हम लगातार अकबर, बाबर और हुमायूं जैसे आक्रांताओं के साइनबोर्ड हटा रहे हैं, और कोशिश कर रहे हैं कि सरकार अपनी आंखें खोले और कोई फैसला ले। सवाल यह है कि हम ही ऐसा क्यों कर रहे हैं, समाज के बाकी लोग कहां हैं?”

ये भी पढ़ें- अब पेशी भी होगी, सवाल भी होंगे और न्याय भी होगा’, वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को बताया घोटालों का मास्टरमाइंड

दिल्ली के पूर्व PWD मंत्री सत्येंद्र जैन पर दर्ज हुई FIR, करोड़ों रुपये की रिश्वत लेकर जुर्माना माफ करने का है आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version