
कौन है परेश रावल संग नजर आ रही ये बच्ची?
बॉलीवुड में अक्सर स्टारकिड्स की एक्टिंग को लेकर बवाल कटते रहते हैं और मीम बनते रहते हैं। खुशी कपूर से लेकर अगस्त्य नंदा तक पिछले कुछ सालों में कई नए स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में एंट्री ली, लेकिन अपने डेब्यू से फैंस को खुश करने में सफल नहीं हो पाए। लेकिन, इंडस्ट्री में एक स्टारकिड ऐसी भी है, जिसकी एक्टिंग के चर्चे सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी हैं। इस स्टारकिड ने अपने टैलेंट के दम पर ब्लॉकबस्टर दी है और आज इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस के रूप में पहचानी जाती है। परेश रावल के साथ फोटो में नजर आ रही ये क्यूट बच्ची वही सफल स्टारकिड है। क्या आप इनका नाम बता सकते हैं?
कौन है फोटो में परेश रावल संग नजर आ रही बच्ची?
परेश रावल के साथ फोटो में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं। आलिया भट्ट ने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था और धीरे-धीरे सुपरस्टार बनकर उभरी हैं। आज आलिया भट्ट हिट की गारंटी बन चुकी हैं। हाल ही में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें उन्होंने आलिया की पहली इंटरनेशनल ट्रिप की यादें साझा कीं। आलिया की ये तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इन फोटोज में नन्हीं आलिया को अपनी मम्मा यानी सोनी राजदान के साथ देखा जा सकता है।
संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया
आलिया भट्ट के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 19 साल की उम्र में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके पहले वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुकी थीं। भट्ट फैमिली में जन्मीं आलिया ने ‘संघर्ष’ (1999) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसमें उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया और अपनी क्यूटनेस से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं आलिया ने अपनी डेब्यू फिल्म यानी स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए 16 किलो वजन कम किया था। अपनी डेब्यू फिल्म से पहले आलिया का वजन 67 किलो था, ऐसे में उन्होंने अपना वजन कम करने की ठानी और कुछ ही महीनों में फिट हो गईं।
इन फिल्मों से लूटी वाहवाही
आलिया भट्ट ने अपने अब तक के करियर में स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाईवे, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, गली बॉय और डार्लिंग्स से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक जैसी प्रशंसित फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटी। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह फिलहाल संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ उनके अभिनेता पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं। आलिया, रणबीर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ और विक्की कौशल के साथ ‘राजी’ में काम कर चुकी हैं। अपने दम पर कई ब्लॉकबस्टर दे चुकीं आलिया अब बॉलीवुड के सबसे बड़े और रईस खानदान कपूर खानदान की बहू हैं।