
ऋषभ पंत
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने पंत पर मोटा जुर्माना ठोका है। इसके अलावा LSG के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी भी फाइन लगा है। कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का फाइन लगा है। वहीं, दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद अलग अंदाज में जश्न मनाया था।
ऋषभ पंत को लेकर आईपीएल ने जारी किया प्रेस रिलीज
आईपीएल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 16वें मैच के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दिग्वेश राठी को मिला डिमेरिट पॉइंट
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को भी जश्न मनाना महंगा पड़ा। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस मैच के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दिग्वेश ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन किया। इसके लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्हें दो डिमेरिट अंक भी मिले हैं। इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्हें एक डिमेरिट अंक मिला था। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
LSG vs MI मैच का हाल
मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे। लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 60 रन बनाए। एडन मार्करम ने भी अर्धशतक लगाया, वह 38 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए और 12 रन से मुकाबला हार गई। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 67 रन बनाए थे। गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें
मयंक यादव की चोट पर LSG के कोच ने दिया बड़ा अपडेट, तेज गेंदबाज की वापसी को लेकर कही ऐसी बात
तिलक वर्मा के अलावा ये 3 प्लेयर्स भी हो चुके रिटायर्ड आउट, आखिरी बार दो साल पहले हुआ ऐसा