• फिल्मों में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि जैकी चैन ने अपनी शानदार कॉमेडी से भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। एक्टर का जन्म 7 अप्रैल, 1954 को चीन के हांगकांग में हुआ था। उनके बचपन का नाम कोंग सांग चैन था। बाद में उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलिया चले गए और जैकी चैन हांगकांग में अकेले रह गए। फिर जब चैन 17 साल के हुए तो उन्होंने बतौर स्टंटमैन फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

    Image Source : Instagram

    फिल्मों में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि जैकी चैन ने अपनी शानदार कॉमेडी से भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। एक्टर का जन्म 7 अप्रैल, 1954 को चीन के हांगकांग में हुआ था। उनके बचपन का नाम कोंग सांग चैन था। बाद में उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलिया चले गए और जैकी चैन हांगकांग में अकेले रह गए। फिर जब चैन 17 साल के हुए तो उन्होंने बतौर स्टंटमैन फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

  • Image Source : Instagram

    उन्हें फिल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ में ब्रूस ली के साथ काम करने का मौका मिला। 1976 में एक्टर ने कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम करना शुरू किया। वहां जैक नाम का एक बिल्डर था। इस वजह से चैन को ‘लिटिल जैक’ और बाद में जैकी कहा जाने लगा। इस तरह एक्टर का नाम कोंग सांग चैन से बदलकर जैकी चैन हो गया। एक्शन स्टार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पांच साल की उम्र में की थी। 8 साल की उम्र में एक्टर चैन ‘बिग एंड लिटिल वोंग टिन बार’ में नजर आए। धीरे-धीरे चैन की एक्टिंग का जादू दिखने लगा।

  • Image Source : Instagram

    प्रोड्यूसर ये विली चैन ने उनके एक्शन से प्रभावित होकर एक फिल्म बनाई, जो नहीं चली। इसके बाद साल 1978 में फिल्म ‘स्नेक इन द ईगल्स शैडो’ से जैकी चैन की किस्मत बदल गई और वह फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद चैन ने अपने मार्शल आर्ट के बल पर कई एक्शन फिल्में दीं। इन फिल्मों में ‘हू एम आई’, ‘पुलिस स्टोरी’ और ‘ड्रंकन मास्टर 2’ जैसी फिल्में शामिल थीं। इसके बाद चैन ने अपनी फिल्मों में एक्शन के साथ कॉमेडी भी जोड़ी और एक्शन कॉमेडी फिल्में करने लगे। जैकी चैन अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

  • Image Source : Instagram

    जैकी चैन का हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से भी खास रिश्ता है। एक्टर को बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स के साथ देखा जा चुका है। चैन ने साल 2017 में आई कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘कुंग फू पांडा’ में शानदार भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में चैन की मुख्य भूमिका एक्टर सोनू सूद ने निभाई थी। इनके अलावा फिल्म में दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर भी नजर आई थीं। फिल्म की आधी शूटिंग चीन और आधी भारत में हुई है।

  • Image Source : Instagram

    फिल्म के प्रमोशन के दौरान चैन ने कहा कि उन्हें डांस से डर लगता है, इसलिए उन्होंने कोरियोग्राफर से सरल स्टेप्स करने को कहा। इस फिल्म की कहानी पुरातत्व के प्रोफेसर जैक के इर्द-गिर्द घूमती है। मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन का बॉलीवुड से गहरा नाता है। इससे पहले भी उन्होंने 2005 में रिलीज हुई एक फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ काम किया था। इस फिल्म का नाम ‘द मिथ’ है, जिसमें मल्लिका शेरावत भी नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म में एक्ट्रेस का रोल काफी छोटा था।

  • Image Source : Instagram

    जैकी चैन के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है। आपको बता दें कि एक्टर अपने साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं रखते हैं। इसके अलावा उनके पास ड्राइवर भी नहीं है, उन्हें अपनी कार खुद चलाना पसंद है। इतनी संपत्ति होने के बावजूद जैकी चैन ने अपने बेटे को कुछ नहीं दिया। उनका मानना ​​है कि अगर उसमें काबिलियत है तो वह खुद कमाएगा, नहीं तो वह अपने पैसे उड़ा देगा।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version