Ram Gopal urmila matondkar
Image Source : INSTAGRAM
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर।

दर्शकों को पसंद आए और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल करें, ऐसी फिल्में बनाना आसान नहीं है। दोनों ही पैमानों पर कम ही फिल्में सेट हो पाती हैं और ऐसे फिल्म मेकर की तलाश किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं। फिल्म की स्टोरीलाइन तय करने से लेकर इसे बनाने, अभिनेताओं का चुनाव करने और पर्दे के पीछे की सभी परेशानियों का सामना करते हुए सफलता हासिल करने वाले निर्देशक कम ही देखने को मिले हैं। वहीं कई फिल्म मेकर्स ऐसे भी हुए जिन्होंने किसी चीज की परवाह नहीं की। फिल्मों से कमाई इनका एजेंडा कभी नहीं रहा, ये सिर्फ अच्छी कहानियों को दुनिया तक पहुंचाने में लगे रहे। आज एक ऐसे ही निर्देशक की बात करेंगे जो धड़ाधड़ फिल्में बनाता रहा और एक-एक कर के इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती गईं। इसके बाद भी इस फिल्म मेकर पर कोई असर नहीं पड़ा और देखते ही देखते ये कल्ट-क्लासिक फिल्मों का किंग बन गया। 

कहलाते हैं कल्ट किंग

आज हम एक ऐसे एक्टर से डायरेक्टर बने शख्स की बात करेंगे जो बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 27 सालों में 26 फ्लॉप फिल्में दी हैं और उन्हें शो बिजनेस का सबसे असफल डायरेक्टर कहा जाने लगा। अगर आप सोच में डूब गए हैं कि आखिर किसकी बात हो रही है तो हम आपको बता देते हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि राम गोपाल वर्मा हैं। राम गोपाल वर्मा ने एक्टिंग के मामले में कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों ने बड़े पर्दे पर जादू बिखेरा और वह इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक हैं।

फ्लॉप फिल्मों की लगाई झड़ी

35 साल के करियर में राम गोपाल वर्मा ने 36 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में और दर्जनों तेलुगु और तमिल फिल्में बनाई हैं। हालांकि, अभिनेता की केवल चंद फिल्में ही अच्छी फिल्में साबित हुईं। उनके करियर की समीक्षा के अनुसार, राम गोपाल की पिछली तीन फिल्में मुश्किल से 1 करोड़ रुपये कमा पाईं। एक रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 10 में से मुश्किल से 6 फिल्में अच्छी या औसत मानी गईं बाकी ने कोई मुनाफा भी नहीं कमाया। इसके बावजूद राम गोपाल वर्मा को बॉक्स ऑफिस पर हिट माना जाता है। बीते 27 सालों में उन्होंने 26 फ्लॉप फिल्में दी हैं। वैसे 90 का दशक राम गोपाल के नाम रहा, जिसमें उनकी तीन मशहूर फिल्में ‘शिवा’, ‘रंगीला’ और ‘सत्या’ रहीं। इसके अलावा फिल्म निर्माता ने मनोज बाजपेयी, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला जैसे दमदार अभिनेताओं के करियर में चार चांद लगाए।  

Image Source : INSTAGRAM

उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा।

हसीना के प्यार में पड़े थे राम गोपाल

लगातार कई हिट फिल्में देने वाली उर्मिला मातोंडकर भी राम गोपाल के साथ कई फिल्में करते हुए उनके प्यार में पड़ गई थीं। ‘रंगीला’ की शूटिंग के दौरान उर्मिला राम गोपाल वर्मा से प्यार कर बैठीं। फिल्ममेकर का भी उन पर दिल आ गया। वो उन्हें अपनी सभी फिल्मों में उन्हें कास्ट करते थे। दोनों ने 13 फिल्मों में बैक टू बैक साथ काम किया। एक ओर राम गोपाल वर्मा सिर्फ उर्मिला को ही कास्ट करते, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस भी किसी और की फिल्मों में काम करना बंद कर दीं। कहा जाता है कि राम गोपाल पहले से शादीशुदा थे और एक बार सेट पर उनकी पत्नी आ गई और उर्मिला से जमकर लड़ाई की, बदनामी के बाद राम गोपाल से उर्मिला अलग हो गई। बाद में राम गोपाल का भी तलाक हो गया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version