
MP के पूर्व DGP हरि बल्लभ जोशी के साथ मारपीट।
भोपाल के बेहद पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी रह चुके हरि बल्लभ जोशी उम्र 99 साल के साथ उनके ही केयरटेकर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। 1984 बैच के रिटायर्ड आईपीएस एम जोशी 80 के दशक में मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। पूर्व डीजीपी जोशी ने भोपाल स्थित हबीबगंज थाने में इस बारे में लिखित शिकायत दी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
क्या है पूरी घटना?
हबीबगंज थाने में दी गई लिखित शिकायत में पूर्व डीजीपी हरि बल्लभ जोशी ने बताया- “पुलिस विभाग से डीजीपी के पद से रिटायर होने के बाद मैं सेक्टर E5 / 3 अरेरा कॉलोनी में निवास करता हूं। मैंने अपनी देखभाल और सेवा के लिए एक एजेंसी के माध्यम से एक दैनिक कर्मचारी रफीक को रखा हुआ है। 8 अप्रैल को शाम 4:30 बजे रफीक ने मेरा गला दबाया और बोला कि जितना भी पैसा रखा हुआ मेरे हवाले कर दो। लेकिन इसी दौरान सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली उनकी एक और कर्मचारी गीता जो उनके लिए खाना बनाती है वह अंदर आई तो डर कर रफीक ने उनको छोड़ दिया और माफी भी मांगी।”
पूर्व डीजीपी हरि बल्लभ जोशी ने ने अपनी शिकायत में लिखा है- “रफीक ने उनके पास रखे हुए हजार रुपए में से 500 का नोट निकला और दो कीमती मूर्तियां एक गणेश जी की और एक हाथी की दोनों गायब मिली, जिसका शक उन्हें रफीक पर है। मामले की शिकायत उन्होंने हबीबगंज थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
बेटे और बहु भी थे IAS
गौरतलब है रिटायर्ड डीजीपी हरि बल्लभ जोशी भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त हो चुकी आईएएस टीनू जोशी के ससुर हैं। उनके पुत्र अरविंद जोशी भी आईएएस रह चुके हैं। 2010 में टीनू जोशी और अरविंद जोशी के घर आयकर विभाग के मारे गए छापे के दौरान 3 करोड़ से ज्यादा कैश मिला था। इसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।