नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लूटपाट और हिंसा की ऐसी दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक ही रात में लुटेरों ने 5 लोगों को निशाना बनाया, जिसमें विरोध करने वालों पर चाकू से जानलेवा हमले किए गए। दिल्ली में हुए इन सनसनीखेज वारदातों के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं, जो लुटेरों की बेखौफ करतूतों को बयां करते हैं।
CCTV में कैद हुई लूट की वारदात
सामने आए CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक कॉलोनी के गेट के बाहर स्ट्रीट लाइट के नीचे खड़ी एक स्कूटी के पास तीन लोग मौजूद हैं। स्कूटी पर एक शख्स बैठा है, जबकि 2 लोग उसके सामने खड़े हैं। अचानक स्कूटी पर बैठा लड़का सामने खड़े शख्स की जेब से पर्स निकाल लेता है लेकिन लूटा गया व्यक्ति कोई विरोध नहीं करता। दरअसल, लुटेरों ने शख्स को डराने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया था। महज 30 सेकेंड में बदमाश दो लोगों को लूटते हैं और चाकू मारकर उन्हें लहूलुहान कर फरार हो जाते हैं।
पुलिसकर्मी भी नहीं बख्शे गए
लुटेरों की हिम्मत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मदद के लिए आए एक हेड कॉन्स्टेबल पर भी जानलेवा हमला किया। घायल कॉन्स्टेबल प्रेमपाल को शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही रात में लुटेरों ने 3 अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। पहले एक लड़के से मोबाइल और 1200 रुपये लूटे, फिर एक टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया और इसके बाद पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। इतना ही नहीं, कॉन्स्टेबल पर हमले के बाद भी बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सूरज और एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 41 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। दिल्ली के आदर्श नगर में भी चाकूबाजी का एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी अभय को गिरफ्तार कर लिया है। इन वारदातों ने दिल्ली पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था की गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। लुटेरों की बेखौफ हरकतों ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)