
सनी देओल
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की ‘जाट’ ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और शुक्रवार को कमाई में मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन शनिवार को फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का फिल्म की कमाई पर अच्छा असर देखने को मिला, जिससे इसने दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। तीसरे दिन ‘जाट’ ने देश-विदेश में शानदार बिजनेस किया। ट्रेड ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिलक ने शनिवार के आंकड़े शेयर किए हैं। जिन्हें देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि ‘जाट’ रविवार को धमाकेदार कमाई करेगी।
तीन दिन में जाट ने दिखाया दमखम
सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को रात 10 बजे तक ‘जाट’ ने 10 करोड़ रुपए कमाए। पहले तीन दिनों का घरेलू कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपए रहा। वहीं दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें तो ‘जाट’ ने तीन दिनों में 30 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ‘जाट’ की गुरुवार को 14.28% और शुक्रवार को 11.19% ऑक्यूपेंसी रही। शनिवार को सुबह के शो में 7.53% और दोपहर के शो में 15.97% ऑक्यूपेंसी रही। शाम के शो में 16.85% ऑक्यूपेंसी रही। तीनों दिनों के मुकाबले शनिवार को सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखने को मिली।
सनी देओल ने जाट बन दिखाया जलवा
‘जाट’ के कलेक्शन में भले ही बहुत ज्यादा उछाल नहीं दिखा गया है, लेकिन शनिवार की कमाई देखते हुए इतना तो साफ हो गया है कि ‘जाट’ को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है। ‘जाट’ की बात करें तो यह तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की बॉलीवुड एक्टर सनी के साथ पहली फिल्म है। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा और आयशा खान भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ की अजित कुमार अभिनीत तमिल एक्शन थ्रिलर ‘गुड बैड अग्ली’, ममूटी की मलयालम सस्पेंस थ्रिलर ‘बाजूका’ और गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी पीरियड एक्शन ड्रामा ‘अकाल’ से टक्कर हुई।