शेखावाटी में...
Image Source : INDIA TV
शेखावाटी में आंधी-तूफान का कहर

राजस्थान के शेखावाटी अंचल के तीनों जिले झुंझुनूं, सीकर और चूरू शुक्रवार शाम को तेज धूलभरी आंधी और अंधड़ की चपेट में आ गए। अचानक बदले मौसम ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। आसमान में धूल का घना गुबार छा गया और सड़कों पर अंधेरा सा हो गया।


 

विवाह समारोहों पर भारी पड़ी आंधी

 

विवाह समारोहों की तैयारियों पर तूफान ने पानी फेर दिया। लाखों रुपये की लागत से लगाए गए टेंट और सजावट कुछ ही मिनटों में धराशायी हो गई। कई जगहों पर टेंट उखड़ गए। जिससे आयोजकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

 

सड़कों पर पेड़ों के गिरने से अवरुद्ध हुआ यातायात

 

तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखड़कर सड़कों पर आ गिरे, जिससे शहर और गांवों की सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया। वाहन चालकों को दृश्यता कम होने के कारण रास्तों में ही गाड़ियां रोकनी पड़ीं।

Image Source : INDIA TV

शेखावाटी में आंधी-तूफान का कहर

 
बाजारों और दुकानों को भी हुआ नुकसान
 
तेज तूफान के चलते बाजारों में दुकानों के बाहर रखा सामान उड़ गया। कई दुकानों के होर्डिंग्स व बैनर गिर गए।
 
ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान
 
तूफान का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। कटाई के बाद खेतों में तैयार पड़ी गेहूं, चना, सरसों जैसी फसलें तेज आंधी में उड़ गईं। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। कई किसान खेतों में टोपियां और कपड़े से मुंह ढककर बिखरी फसलों को समेटते नजर आए।

 
बिजली आपूर्ति ठप, गांव अंधेरे में डूबे
 
तेज हवाओं से कई इलाकों में विद्युत पोल और तारों को नुकसान पहुंचा। झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों के अनेक गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बिजली विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में जुटी हैं, लेकिन भारी नुकसान के कारण कई जगह बहाली में देर हो सकती है।

रिपोर्टः अमित शर्मा, झुंझुनूं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version