हैदराबाद के होटल में लगी आग।
Image Source : SOCIAL MEDIA
हैदराबाद के होटल में लगी आग।

हैदराबाद के एक होटल में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिस होटल में आग लगी उसी होटल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी रुकी हुई थी। हालांकि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पूरा मामला हैदराबाद के पॉश एरिया बंजारा हिल्स में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद तुरंत आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय होटल में कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था। हालांकि टीम इसी होटल में ठहरी थी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दरअसल, हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित एक होटल में मामूली आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है इसी होटल में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाड़ी भी रुके हुए थे। हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल की पहली मंजिल पर मौजूद स्पा के स्टीम रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग लगने के बाद काफी धुआं निकलने लगा। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना के दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

कोई खिलाड़ी नहीं था मौजूद 

इसके अलावा बंजारा हिल्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, “यह एक मामूली आग थी और दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया तथा आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया।” अधिकारियों की मानें तो होटल के दूसरे टावर में ठहरे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कुछ खिलाड़ी आग लगने की सूचना मिलने के समय होटल में नहीं थे। जबकि वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बाद में ‘चेक आउट’ कर लिया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

शादी की रस्म के बीच ततैये ने किया हमला, एक ही परिवार के 25 लोग घायल

दिल्ली में 15 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, सिर्फ बांग्लादेश नहीं इन देशों के भी लोग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version