Cooler Cooling Tips, Cooler Under 10000, Best Cooler under 5000 rupees, best air coolers on Flipkart
Image Source : फाइल फोटो
फ्लिपकार्ट ने ब्रैंडेड एयर कूलर की कीमत में की बड़ी कटौती।

गर्मियां आ चुकी है और अब कूलर एसी की ठंडी हवा की जरूरत पड़ने लगी है। अगर आप भीषण गर्मी से बचने के लिए महंगा एयर कंडीशन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। मार्केट में कई सारे ऐसे कूलर्स हैं जो शानदार ठंडी हवा देते हैं। कई कूलर्स तो ऐसे हैं जो कूलिंग के मामले में एसी को भी कड़ी टक्कर देते हैं। आप इन कूलर्स को खरीदकर गर्मी को बाय-बाय कह सकते हैं।

आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा पड़ेगी ऐसे में अगर आप नया कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस समय मार्केट में कई तरह के कूलर्स मौजूद हैं। आपको सस्ते कूलर्स भी मिल जाएंगे और महंगे कूलर्स भी मिल जाएंगे। अगर आप गर्मी से बचने के लिए नया कूलर खरीदने वाले हैं तो अभी खरीदारी करना फायदे मंद साबित हो सकता है। इस समय फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को प्रीमियम कूलर्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

अगर आपका बजट कम है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। फ्लिपकार्ट एयरर कूलर्स पर धांसू डील दे रहा है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एयर कूलर्स पर 63% तक डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर्स के साथ आप सिर्फ करीब 10 हजार रुपये में एसी जैसी हवा देने वाले कूलर्स खरीद सकते हैं। आइए आपको हैवी प्राइस ड्रॉप के साथ आने वाले कुछ जबरदस्त कूलर्स के बारे में बताते हैं जो आपको गर्मी में बड़ी राहत देंगे। 

Hindware Smart Air Cooler

Hindware Smart Air Cooler 45 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ आता है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 13,990 रुपये हैं लेकिन इस पर 57% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 5,999 रुपये खरीदकर घर ले जा सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का डिस्काउंट भी दे रहा है।

Crompton 88 L Desert Air Cooler 

क्रॉम्प्टन का यह कूलर काफी पॉपुलर है। इसमें कंपनी ने Honeycomb की पैडिंग दी है। इसके साथ ही यह एयर कूलर आइस चेम्बर के साथ आता है। मतलब भीषण गर्मी के दौरान आप इसमें बर्फ का इस्तेमाल करके एसी जैसी ठंडी हवा पा सकते हैं। इसके साथ ही इस कूलर में 4 Way Air Deflection का फीचर भी मिलता है। इस एयर कूलर में आटो वॉटर फिल का भी फीचर मिलता है। 

Crompton 75 L Desert Air Cooler 

कूलर के मामले में क्रॉम्प्ट एक पॉपुलर ब्रैंड है। Crompton Desert Air Cooler 75 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ आता है। इस एयर कूलर की कीमत 17,200 रुपये लेकिन अभी इस पर 41% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के बाद इसकी कीमत 9,999 रुपये रह गई है। यह एक दमदार एयर कूलर है और यह 45 फीट तक एयर थ्रो करता है। भीषण गर्मी में यह एयर कूलर आपको शानदार ठंडी हवा देने वाला है। 

Symphony Desert Air Cooler

Symphony के पास अपने करोड़ों फैंस के लिए एक से बढ़कर एक दमदार एयर कूलर्स मौजूद हैं। Symphony के 75 लीटर वॉटर कैपेसिटी वाले इस एयर कूलर की रियल कीमत 11,299 रुपये है। इस पर 16% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 91,491 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Power Guard 70 L Desert Air Cooler

Power Guard Desert Air Cooler में आप एक बार में 70 लीटर पानी भर सकते हैं। मतलब एक बार फुल करने पर आप पूरे दिन और रात तक ठंडी हवा पा सकते हैं। इस एयर कूलर में भी आइस चेंबर दिया गया है जो कि इसकी कूलिंग बढ़ाने में मदद करता है। Power Guard के इस एयर कूलर की कीमत 20,999 रुपये है लेकिन आप अभी इसे 63% डिस्काउंट ऑफर के साथ 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट अभी इसे सिर्फ 7,699 रुपये में खरीदने का शानदार मौका दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Samsung के ऑफर ने उड़ा दी सबकी नींद, 55 इंच Smart TV के साथ फ्री मिलेगी 43 इंच की टीवी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version