सरकारी नौकरी
Image Source : FILE PHOTO
सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 800 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 897 स्टेनोग्राफर ग्रेड III के पद निकाले गए हैं, जिनमें से 419 पद हरियाणा अधीनस्थ कोर्स के लिए और 478 पद पंजाब अधिनस्थ कोर्ट के लिए हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से ही शुरू है, जो 5 मई तक जारी रहेगी।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 897

पंजाब अधीनस्थ न्यायालयों के लिए- 478 पद

हरियाणा अधीनस्थ न्यायालयों के लिए- 419 पद

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर चलाने में महारथ भी हासिल होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष मांगी गई है। दोनों राज्यों में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जानना चाहिए कि इस भर्ती के लिए चयन में उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, अंग्रेजी शॉर्टहैंड राइटिंग और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट और स्प्रेडशीट टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

आवेदन फीस

दोनों राज्यों के आवेदन फीस थोड़ा अलग है। हरियाणा के एससी/बीसी-ए,बी/ईएसएम/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को को 525 रुपये देना होगा। सभी महिलाओं को 625 रुपये और बाकी सभी कैटेगरी के पुरुषों को 825 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

पंजाब के एससी/बीसी/ओबीसी/ईएसएम/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 525 रुपये देना होगा, जबकि पंजाब के दिव्यांग को 625 रुपये और बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 825 रुपये आवेदन फीस के रूप में देना होगा।

ये भी पढ़ें:
UKSSSC ग्रुप ‘सी’ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
रेलवे में निकली अपरेंटिस भर्ती के लिए क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी, जानें

 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version