कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार में तूफानी तेजी लौटी। स्टॉक मार्केट में एकतरफा तेजी आने से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले तेजी से बढ़ें। SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश का दौर शुरू भी हुआ। हालांकि, पिछले करीब एक साल से मार्केट में जारी उथल-पुथल ने निवेशकों को परेशान कर रखा है। इसका असर सिप अकाउंट पर देखने को मिला है। जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में लाखों की संख्या में सिप अकाउंट बंद हुए हैं। इस बीच सोने ने बिना रुके निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 2024 के बाद 2025 में भी निवेशकों को सोने ने मालमाल करने का काम किया है। आइए जानते हैं कि 1 साल पहले अगर किसी ने सोने में निवेश किया तो उसका रिटर्न बढ़कर अब कितना हो गया है।
पिछले एक साल में 28% का बंपर रिटर्न
अगर पिछले एक साल की बात करें तो सोने ने अपने निवेशकों को 28% से अधिक रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले सोने में 100000 रुपये निवेश किया होगा तो उसका पैसा आज की तारीख में बढ़कर ₹128000 हो गया होगा। आपको बता दें कि 2025 में अभीतक सोने ने लगभग 12% का रिटर्न दिया है। वहीं, 2024 में सोने ने 20.3% का रिटर्न दिया था। आपको बता दें कि पिछले 25 साल में सोने ने केवल दो बार निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 2005 से सोने का औसत रिटर्न शेयर बाजार से बेहतर रहा है। 2000 से सोने ने शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न दिया है, 2000 से 2,027% का रिटर्न दिया है, जबकि शेयर बाजार ने 1,470% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर बाजार ने करीब 8% और एफडी ने निवेशकों को 6.8% का रिटर्न दिया है।
सोना क्यों दे रहा बंपर रिटर्न?
दुनियाभर में चल रही उथल-पुथल के कारण सोने की कीमत में लगातार वृद्धि जारी है। पहले से चल रहे रूस-युक्रेन युद्ध और इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ट्रेड वॉर छेड़ने से सेफ हेवन के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंक पिछले कई सालों से सोने की खरीदारी कर रहे हैं। दुनियाभर के छोटे निवेशक भी सोने में पैसा लगा रहे हैं। इसलिए सोने की कीमत लगातार तेजी से बढ़ रही है। सोने की कीमत लगातार बढ़ने से निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। एक्सपर्ट का कहना है कि जब तक ग्लोबल हालात ठीक नहीं होंगे, तब तक सोने में तेजी जारी रहेगी। वैसे भी सोना को दूसरा इंश्योरेंस कहा जाता है। कोरोना के समय सोने ने यह साबित भी किया है। ये सारे फैक्टर सोने की मांग बढ़ा रहे हैं। इसके चलते सोने में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल रहा है।