
कौन हैं प्रीतिका राव?
प्रीतिका राव हिट टीवी शो ‘बेइंतेहा’ में लीड भूमिका निभाने के बाद घर-घर में मशहूर हो गई थीं। इस शो में प्रीतिका ने हर्षद के साथ काम किया था। प्रशंसक आज भी उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हैं। हालांकि, प्रीतिका को यह सब बिल्कुल पसंद नहीं है। हाल ही में, जब एक फैन ने ‘बेइंतेहा’ से प्रीतिका और हर्षद की रोमांटिक क्लिप शेयर की तो एक्ट्रेस उस पर भड़क गईं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि हर्षद इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोते हैं। इस आरोप के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच हलचल मच गई है।
हर औरत संग सोता है ये टीवी एक्टर
विवाद तब शुरू हुआ जब एक फैन पेज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘बेइंतेहा’ से प्रीतिका राव और हर्षद अरोड़ा की रोमांटिक ऑन-स्क्रीन क्लिप शेयर की। जिसके बाद, प्रीतिका ने फैन पेज पर शो से इन क्लिप को उनकी इच्छा के विरुद्ध पोस्ट करने के लिए खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने फैन को यह भी कहा कि बार-बार इन क्लिप को पोस्ट न करें क्योंकि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा था। इसके बाद प्रीतिका ने हर्षद पर हर महिला के साथ सोने का आरोप लगाया। प्रीतिका राव ने लिखा, ‘इन वीडियो को अपने पेज पर ना पोस्ट करें, मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया है कि आप मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है!’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘कृपया ध्यान दें… आप मेरी इच्छा के विरुद्ध कुछ कर रहे हैं! कर्म आपका है!!!! इसका सामना करना पड़ेगा!!! आप मेरी इच्छा के विरुद्ध यह सब कर रहे हैं! आपको शर्म आनी चाहिए, मेरी बातों को याद रखें।’
हर्षद अरोड़ा हर औरत के साथ सोता है।
कौन हैं प्रीतिका राव?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘विवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्म से लेकर कई मूवीज में नजर आ चुकी हैं। उसी तरह अमृता की बहन प्रीतिका राव भी एक माना जाना नाम है। उन्होंने 2010 की तमिल फिल्म ‘चिक्कू बुक्कू’ से करियर की शुरुआत की थी। उन्हें साउथ नहीं बल्कि टीवी जगत के सीरियल ‘बेइंतहा’ से जबरदस्त नेम फेम मिला। वह ‘लव का है इंतजार’ और ‘लाल इश्क’ जैसे शानदार सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।