
Bathroom Cleaning Tips
यूं तो घर का कोना-कोना साफ होना काफी जरूरी होता है। चाहे बेडरूम हो या फिर ड्राइंग रूम इन्हें साफ करने में काफी मेहनत लगती है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशान करता है बाथरूम। जी हां बाथरूम को साफ करने में काफी मेहनत लगती है। जिसकी वजह से कई बार लोग टॉयलेट साफ करके ही काम चला लेते हैं। लेकिन जब घर में कोई मेहमान आने वाले हों तो गंदे बाथरूम की वजह से शर्मिंदा होना पड़ जाता है। अगर आप भी बाथरूम की सफाई करते-करते तंग आ चुके हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसी टेक्निक बताने जा रहे हैं जिससे न केवल आपका बाथरूम चुटकियों में साफ होगा बल्कि खुशबूदार भी हो जाएगा।
ऐसे चमकेगा बाथरूम का कोना-कोना
सबसे पहले बाथरूम में रखे सामान को खाली कर दें और कोनो की पानी से धुलाई कर दें। इसके बाद चेक करें कि कहां सबसे ज्यादा गंदगी है। अब वाइपर, ब्रश, एक कपड़ा, बेकिंग सोडा, विनेगर, डिटर्जेंट और टॉयलेट क्लीनर को निकाल लेना है। क्लीनर से बाथरूम को चमकाना शुरू करें। क्लीनर बनाने के लिए आप बेकिंग सोडा, डिटर्जेंट, विनेगर के मिक्सचर को थोड़े पानी में डालकर पूरे बाथरूम में छिड़कर छोड़ दें। इसके बाद जब तक क्लिनर अपना काम कर रहा है। तब तक वाटर टैब में बन रहे जंग के दाग को साफ कर लें। इन जगहों पर 2 मिनट के लिए क्लीनर लगाकर छोड़ दें और फिर रब कर लें।
स्क्रबर से रगड़कर चमकाएं बाथरूम की टाइल्स
बाथरूम की टाइल्स पर साबुन, शैम्पू के झाग गिरते हैं, जिससे ये गंदी हो जाती है। इसके लिए तैयार क्लीनर को पहले फर्श पर छिड़क दें और फिर ब्रश से रगड़ दें। 5 मिनट तक ऐसा करने के बाद फर्श को वाइपर या ब्रश से फिर से रगड़ दें और पानी से धोकर साफ कर लें। बाथरूम को खुशबूदार बनाने के लिए डिटर्जेंट या एयर प्यूरीफायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
टॉयलेट की सफाई
अब बचा टॉयलेट जहां सबसे ज्यादा गंदगी होती है। हाइजीन मेंटेन करने के लिए टॉयलेट क्लीनर को ब्रश से रगड़कर साफ करें। इसके लिए जेट स्प्रे की मदद ली जा सकती है। जिससे आपका काम जल्दी और आसानी से हो जाता है। इस तरह आप फटाफट अपने पूरे बाथरूम की सफाई कर सकते हैं। इससे आपका बाथरूम एकदम चमकने लगेगा।