Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals
Image Source : INDIA TV
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स

RCB vs RR Match Prediction: आईपीएल 2025 का 42वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी की टीम ने अब तक इस सीजन 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 5 मुकाबले जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं अभी वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम की स्थिति को देखा जाए को वह 8 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 को जीत सकें हैं, जिसमें वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, जिसके चलते सभी की नजरें रहेंगी।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें इस स्टेडियम की पिच के बारे में बात की जाए तो इस सीजन अब तक यहां तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी को तीनों मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और सभी में उन्होंने हार का सामना किया है। ऐसे में इस मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करने में बिल्कुल संकोच नहीं करेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल पर रहेगी सभी की नजरें

इस मैच में आरसीबी के लिए एकबार फिर से विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, जिसमें उन्होंने अब तक 322 रन बनाए हैं और ऐसे में यदि इस मैच में उनका बल्ला चलता है तो ये आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा जिसमें उनके लिए मुकाबले में जीत हासिल करना थोड़ा आसान काम हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि भले ही राजस्थान रॉयल्स टीम का अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन यशस्वी पिछले कुछ मैचों से बल्ले बेहतर खेल दिखाने में कामयाब हुए हैं।

कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती है अपने नाम

इस मुकाबले में संभावित परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है। वहीं हेड टू हेड आंकड़ों को देखा जाए तो उसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैचों को आरसीबी की टीम ने जीता है तो वहीं 14 मुकाबलों को राजस्थान की टीम जीतने में कामयाब रही है, जबकि 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

ये भी पढ़ें

भारत के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका ने घोषित की टीम, तीन नए प्लेयर्स को दिया मौका

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा कहा- ‘जो हुआ उससे बहुत दुखी हूं’

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version