
पुलिसकर्मियों का तबादला
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। कन्नौज में एसपी ने नौ पुलिसवालों का ट्रांसफर किया है। इस दौरान लाईन में तैनात 4 एसआई को अलग-अलग थाने भेजा गया है। तालग्राम में तैनात शिवकिशोर को अब रोहली का इंचार्ज बना दिया गया है। पुलिस लाईन में तैनात महेश शर्मा को मेहंदीघाट और रामजीलाल तिवारी को पचोर चौकी भेज दिया गया है।
लाईन से ही नंदलाल को सदर और राकेश कुमार को तिर्वा कोतवाली में नियुक्त किया गया है। प्रदीप कुमार ट्रेनिंग के लिए गए हैं। ऐसे में उनकी जगह पचोर इंचार्ज रहे दिनेश कुमार को पाल चौराहा की कमान सौंपी गई है। मेहंदीघाट प्रभारी को जलालपुर पनवारा का इंचार्ज बनाया गया है। तिर्वा में तैनात सुरेश चंद्र पाल और राकेश कुमार पटेल को एसपी विनोद कुमार ने ठठिया थाने भेज दिया है।
पिछले हफ्ते हुआ था 33 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 11 जिलों के जिलाधिकारियों समेत 33 आईएएस अधिकारियों और तीन आईपीएस का तबादला कर दिया। तबादले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर को विशेष सचिव एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन और सीईओ खादी बोर्ड बनाया गया है, जबकि वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का नया सचिव नियुक्त किया गया है। भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह नए निदेशक सूचना एवं संस्कृति होंगे, जबकि जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है।
वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीर नगर और भदोही समेत 11 जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है। तबादला सूची के अनुसार, एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके पास समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी एवं दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा निदेशक अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं निदेशक छत्रपति शाहूजी महाराज का पदभार रहेगा। इसके अलावा 24 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का भी तबादला किया गया है।
(कन्नौज से सुरजीत कुशवाहा की रिपोर्ट)