
शिवपुरी में सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक गाय को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सतनवाड़ा नयागांव के बीच पड़ने वाले बाबा ढाबा के सामने फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद स्कॉर्पियो कार कई मीटर तक घिसटती हुई चली गई।
स्कॉर्पियो में सवार थे दो लोग
इस सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा कि सड़क के बीच में अचानक गाय के आ जाने से इंदौर से यूपी जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार कई मीटर तक घसिटती हुई चली। स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं।
इंदौर से बहराइच जा रहे थे कार सवार
बताया जा रहा है कि चालक राजू साहनी जो कि इंदौर से यूपी के बहराइच जा रहे थे। तभी अचानक बाबा ढाबा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाय स्कॉर्पियो के सामने आ गई। इसके कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कर पलट गई। इस सड़क हादसे की घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
के.के. दुबे की रिपोर्ट