भारत-पाकिस्तान...
Image Source : PTI
भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर।

पाकिस्तान को युद्ध की बहुत जल्दी है। भारत की तरफ से अब तक ना किसी युद्ध की बात अधिकारिक तौर पर कही गई है ना ही इसका कहीं कोई जिक्र किया गया है लेकिन पाकिस्तान मर-मिट जाने से नीचे बात नहीं कर रहा। भारत पहलगाम का बदला कैसे लेगा, कब लेगा, कहां लेगा और कितना लेगा इसका प्लान लगभग तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इशारा जैसे ही मिलेगा, एक्शन मोड ऑन हो जाएगा।

पहलगाम हमले के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग

इसी एक्शन मोड को ऑन करने के लिए कल मोदी कैबिनेट की एक बहुत अहम बैठक होने जा रही है। पहलगाम अटैक के बाद ये पहली कैबिनेट मीटिंग है। कल दोपहर 11 बजे होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में माना जा रहा है कि कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। मोदी कैबिनेट की इस बैठक होने में अभी एक दिन का वक्त बचा है लेकिन पाकिस्तान उससे पहले ही खौफ में है।

Image Source : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह।

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से लेकर एक-एक मंत्री चैनलों पर जा-जाकर बस युद्ध की बात कर रहे हैं और गीदड़भभकी दे रहे हैं। कभी दरिया में खून बहाने का बयान तो कभी वह न्यूक्लियर अटैक की बातें कर रहे हैं। रेल मंत्री बम-बारूद की बात कर रहे हैं। सूचना मंत्री अफवाह फैला रहे हैं, विदेश मंत्री डिप्लोमेसी छोड़कर बाकी सब कर रहे हैं और रक्षा मंत्री चैनलों पर जा-जाकर इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं।

भारत पर एक दो मिसाइल गिरा देनी चाहिए- पाक सांसद

बता दें कि पाकिस्तान संसद में इस वक्त पहलगाम हमले के बाद के हालात पर चर्चा हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के एक और सांसद नासिर महमूद ने गीदड़भभकी दी है कि अब भारत में एक दो मिसाइल चलाने का वक्त आ गया है। महमूद ने कहा, ”भारत को जवाब  मिलेगा। जो 98 की missile जंग खा रहे हैं वो एक दो इन पर गिरा देनी चाहिए।”

 

भारत 2-3 दिन में कर सकता है हमला- ख्वाजा आसिफ  

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि भारत 2-4 दिन में अटैक करने वाला है। मियां ख्वाजा आसिफ पर जंगी जुनून इस कदर सवार है कि वो मरने मारने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार मोदी किसी भी हद तक जा सकते हैं। जाहिर सी बात है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 बेकसूर लोगों की मौत का बदला लेकर रहेंगे। पलटवार कल्पना से परे होगा शायद यही वजह है कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और समझ नहीं पा रहा कि क्या होने वाला है।

‘समय सीमित है, लक्ष्य बड़े हैं’

एक तरफ पाकिस्तान खौफजदा है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी ने आज एक और बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान से चल रहे टेंशन के बीच आज पीएम मोदी ने कहा कि समय सीमित है, लक्ष्य बड़े हैं। पीएम मोदी के ये 6 शब्द पाकिस्तान को कितना भारी पड़ने वाला है वो ये बात बेहतर तरीके से समझ रहा है। अब सवाल यही है कि पाकिस्तान को युद्ध की इतनी जल्दी क्यों है। सवाल ये कि पाकिस्तान के उतावलेपन का उसे क्या खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सवाल ये भी कि पाकिस्तान का ये जंगी जुनून क्या उसकी ताबूत का आखिरी कील साबित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Pahalgam Attack: जिपलाइन ऑपरेटर ने क्यों 3 बार बोला अल्लाहू अकबर? जानें मुजम्मिल के पिता ने क्या कहा

पहलगाम हमले में पाकिस्तान के खिलाफ सबूत मिला, पाक सेना का पैरा कमांडो निकला नरसंहार में शामिल आतंकी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version