pakistani national
Image Source : PTI
अटारी बॉर्डर पर अपने बच्चों के साथ वतन वापस लौटता हुआ पाकिस्तानी नागरिक।

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने जिस तरह अपनी फैमिली के साथ छुट्टी मनाने गए लोगों को गोलियों से भून डाला, उससे पूरे देश में उबाल है। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे देशों के नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया था और 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा था। अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समयसीमा के बाद भारत में न रहे। सोमवार तक 800 से अधिक पाकिस्तानी वाघा बॉर्डर के रास्ते स्वदेश लौट चुके हैं। 

एमपी पुलिस ने गृह मंत्रालय से मांगी सलाह

वहीं, आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का खामियाजा देश के कई राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान को लेकर चल रहे अभियान में जबलपुर में एक अजीबोगरीब सा मामला सामने आया है। जांच टीम ने तीन नाबालिग बच्चों को चिन्हित किया हैं। इन तीन बच्चों की मां तो हिंदुस्तानी हैं, लेकिन पिता पाकिस्तानी नागरिक हैं। ऐसे में पुलिस भी सोच में पड़ गई है कि उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा जाए या फिर भारत में ही रहने दिया जाए।

अब जबलपुर पुलिस व प्रशासन ने राज्य शासन और गृह मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा है। शासन से निर्देश मिलने के बाद वतन वापसी के लिए की कार्यवाही की जाएगी।

पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई

आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को गोलीबारी की थी जिसमें 26 लोग मारे गए, जो 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए थे। वहीं राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके मुल्क भेजे।

वीजा रद्द, समय सीमा तय

केंद्र ने 25 अप्रैल को पाकिस्तानी नागरिकों के 14 तरह के वीजा रद्द कर दिए, जैसे व्यापार, सम्मेलन, आगंतुक और तीर्थयात्री वीजा। हालांकि, दीर्घकालिक वीजा (LTV) और राजनयिक वीजा वाले लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा, सार्क वीजा वाले लोगों को 26 अप्रैल तक भारत छोड़ना था. वहीं, व्यापार, पर्यटक, पत्रकार जैसे वीजा वाले लोगों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ना था। इसके साथ ही इलाज कराने आए पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई थी।

(रिपोर्ट- देबजीत देब)

यह भी पढ़ें-

पहलगाम हमले में पाकिस्तान के खिलाफ सबूत मिला, पाक सेना का पैरा कमांडो निकला नरसंहार में शामिल आतंकी

पहलगाम हमले की रील देख रहे युवक को जमकर पीटा, चलती ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version